संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 08 Sep 2024 12:30 AM IST
फतेहाबाद। पेंशन बहाली संघर्ष समिति की ओर से 8 सितंबर को रोहतक में होने वाले ओपीएस तिरंगा मार्च की पूर्व अनुमति को रोहतक जिला प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया है। समिति के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल व कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के इस कदम को निंदनीय और राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला करार दिया।
उन्होंने संकल्प दोहराया कि जब तक प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक पीबीएसएस हरियाणा किसी भी कठोर से कठोर कदम से पीछे नहीं हटेगी। संघर्ष को सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ने का काम करेंगे। समिति के राज्य ऑडिटर विजय भूना व राज्य महासचिव ऋषि नैन ने बताया कि सोमवार 9 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक प्रदेश के तमाम कर्मचारी अपने कार्यालय में काला रिबन बांधकर विरोध जताएंगे और साथ ही प्रदेश के कर्मचारी वोट फॉर ओपीएस मुहिम को और तेज करने का काम करेंगे। विजय भूना ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी सभी राजनीतिक दलों के आने वाले घोषणा पत्र के माध्यम से उनका अध्ययन करके अपने समर्थन का निर्णय भी आने वाले समय में लेने का काम करेंगे।