{“_id”:”686bc9a551f3f6d461049fa7″,”slug”:”man-duped-of-rs-5-lakh-in-name-of-selling-vehicle-online-arrested-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-136562-2025-07-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: ऑनलाइन वाहन बेचने के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये, गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 07 Jul 2025 06:50 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
टोहाना। पुलिस ने ऑनलाइन वाहन बेचने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी के मामले में रविवार को प्रेम नारायण वैभव निवासी शिवाजी नगर जैन रोड जयपुर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद ने बताया कि शहर पुलिस ने हरपाल चौक निवासी अजय कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक कंपनी के पेज पर टाटा 3118 एलपीटी मॉडल 2017 की बिक्री का विज्ञापन देखा कर उक्त लोगों से संपर्क किया। आरोपी ने स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए वाहन की डील 11 लाख रुपये में फाइनल की। इस पर शिकायतकर्ता ने 7 लाख रुपये एडवांस में कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए और शेष 4 लाख रुपये गाड़ी ट्रांसफर होने के बाद देने की बात तय हुई। आरोप है कि रुपये भेजने के बाद भी वाहन की डिलीवरी तक नहीं की गई। आरोपी प्रेम नारायण वैभव से बात की तो बताया कि वह वाहन किसी और को बेच दिया। वह उसके रुपये लौटा देगा। आरोपी ने सिर्फ दो लाख रुपये लौटाए, शेष 5 लाख रुपये ऐंठ गया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।