in

Fatehabad News: एसोसिएशन बोली-विधायक नै धोखे तै बदल दिया म्हारे खंड का प्रधान Latest Haryana News

Fatehabad News: एसोसिएशन बोली-विधायक नै धोखे तै बदल दिया म्हारे खंड का प्रधान  Latest Haryana News

[ad_1]


बैठक करते भट्टू खंड के 22 सरपंच।

फतेहाबाद। पार्टी के भीतर और बाहर जुबानी हमले झेल रहे विधायक दुड़ाराम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। 11 अगस्त को निजी होटल में विधायक दुड़ाराम को समर्थन देने के दौरान सरपंचों द्वारा सरपंच एसोसिएशन के खंड व जिला प्रधान बदलने को लेकर विवाद हो गया है। भट्टू खंड के 24 में से 22 सरपंचों ने एकजुट होकर एसोसिएशन के प्रधान बदलने को षड्यंत्र करार दिया। एसोसिएशन ने कहा कि विधायक नै धोखे तै बदल दिया म्हारे खंड का प्रधान।

Trending Videos

सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव शर्मा ने कहा कि हमें विधायक दुड़ाराम की ओर से बुलाया गया था। मगर हमारी अकल निकाल ली गई। जिला या खंड प्रधान बदलने को लेकर कोई चर्चा तक नहीं हुई। मगर बाद में घोषणा कर दी गई।

इस पूरे मामले को लेकर भट्टू खंड के गांवों के सरपंचों की बैठक मंगलवार को खंड प्रधान चंद्रमोहन पोटलिया की अध्यक्षता में हुई। विधायक के समर्थन समारोह के दौरान भट्टू खंड का प्रधान बताए गए गांव बानावाली के सरपंच बलजीत झाझड़िया ने भी खुद के बजाय चंद्रमोहन पोटलिया को ही प्रधान बताया। उन्होंने खुद के प्रधान बनने के संबंध में जानकारी होने से स्पष्ट इन्कार किया।

गौरतलब है कि 11 अगस्त दोपहर बाद विधायक दुड़ाराम ने अपने समर्थन के लिए सरपंचों को बुलाया था। इस दौरान फतेहाबाद, भूना व भट्टू खंड के सरपंच एकत्रित हुए थे। इस समारोह में गांव खुंबर के सरपंच गुरप्रीत सिंह की जगह गांव बैजलपुर के सरपंच हेमंत बैजलपुरिया को सरपंच एसोसिएशन का जिला प्रधान चुना गया था।

खंड प्रधान बताए गए बलजीत बोले- मैं नहीं प्रधान

भट्टू में सरपंचों ने एकजुट होकर कहा कि उन्होंने भट्टू खंड के प्रधान को नहीं बदला है। कुछ लोगों ने षडयंत्र के तहत बलजीत झाझड़िया को ब्लॉक प्रधान बताया है, जो सरासर गलत है। उपस्थित 22 सरपंचों ने कहा कि भट्टू खंड की सरपंच एसोसिएशन का प्रधान पहले चंद्रमोहन पोटलिया को चुना गया था और अब भी वही रहेंगे। खंड प्रधान बदले जाने की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। इस दौरान बलजीत झाझड़िया ने कहा कि विधायक द्वारा सरपंचों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद मीडिया में जारी बयान में उन्हें सरपंच एसोसिएशन का भट्टू ब्लाॅक का प्रधान बताया गया है, इससे कोई सच्चाई नहीं है। भट्टू ब्लॉक के सभी सरपंच एकजुट हैं और चंद्रमोहन पोटलिया ही उनके प्रधान हैं, इसमें कोई संशय नहीं है।

हम तो विधायक का कार्यकाल पूरा होने पर धन्यवाद देने गए थे

11 अगस्त को विधायक के जलपान कार्यक्रम में भाग लेने वाले सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव शर्मा, राजेश भिंचर, राकेश लोयल, सुरेंद्र भादू व सुभाष मूंड ने कहा कि विधायक ने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें जलपान का निमंत्रण दिया था। सरपंचों का कार्यक्रम होने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं थी। जनप्रतिनिधि होने के नाते वह कार्यक्रम में गए, लेकिन वहां उनकी अकल निकाल ली गई। जिला प्रधान व ब्लाॅक प्रधान चुनने को लेकर कोई चर्चा तक नहीं हुई थी। सरपंच केवल विधायक का धन्यवाद करने गए थे। सरपंचों ने कहा कि जिला प्रधान व ब्लाॅक प्रधान चुनने के लिए पहले कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाती है, जिसमें सर्वसम्मति से ही कोई फैसला लिया जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ और एक षड्यंत्र के तहत प्रधान की घोषणा की गई है। सरपंचों ने कहा कि भट्टू ब्लाॅक के सरपंच एकजुट हैं। अगर एसोसिएशन के किसी सदस्य को कोई राजनीतिक पार्टी टिकट देती है, तो पूरी एसोसिएशन उसका समर्थन करेगी। अगर टिकट नहीं मिलती तो एसोसिएशन सर्वसम्मति से जो फैसला लेगी, सरपंच उसका पालन करेंगे।

बलजीत झाझड़िया को भट्टू खंड से सरपंच के तौर पर लिखा जाना था, लेकिन गलती से खंड प्रधान लिख दिया गया। यह मिस प्रिंटिंग हो गई। अब उसी मिस प्रिंटिंग को मुद्दा बनाकर राजनीति की जा रही है। अगर किसी को मेरे जिला प्रधान बनने से आपत्ति है, तो वह बैठक बुला लें, हम भी बुला लेंगे।

-हेमंत बैजलपुरिया, नवनियुक्त जिला प्रधान, सरपंच एसोसिएशन फतेहाबाद

मेरी बैठक चल रही हैं। मैं बैठक से फ्री होने के बाद इस विषय में आपसे बात करता हूं। -दुड़ाराम, विधायक, फतेहाबाद

[ad_2]
Fatehabad News: एसोसिएशन बोली-विधायक नै धोखे तै बदल दिया म्हारे खंड का प्रधान

Karnal News: एड्स कंट्रोल कर्मचारियों ने की नारेबाजी Latest Haryana News

Karnal News: एड्स कंट्रोल कर्मचारियों ने की नारेबाजी Latest Haryana News

Sonipat News: 15 अगस्त को होने वाली कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा स्थगित, दोबारा तय की जाएगी तिथि Latest Haryana News

Sonipat News: 15 अगस्त को होने वाली कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा स्थगित, दोबारा तय की जाएगी तिथि Latest Haryana News