{“_id”:”6781fdd6c1a71dd5170cc706″,”slug”:”ndrf-team-visited-flood-prone-areas-in-ratia-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-127622-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: एनडीआरएफ टीम ने रतिया में बाढ़ आशंकित क्षेत्रों का किया दौरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रतिया में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा करती एनडीआरएफ बठिंडा की टीम । स्रोत : सूचना विभाग
रतिया। एनडीआरएफ टीम के सदस्य एसडीएम जगदीश चंद्र से मिले और जिलाभर में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव व लोगों की जागरूकता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम से पिछले वर्ष आई बाढ़ बारे जानकारी हासिल की। इसके उपरांत टीम ने बाढ़ आशंकित क्षेत्रों का दौरा का निरीक्षण किया।
Trending Videos
एनडीआरएफ -7, बठिंडा टीम के निरीक्षक संदीप सिंह के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने एसडीएम जगदीश चंद्र को बताया कि एनडीआरएफ द्वारा जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा जिला के प्राकृतिक आपदा आशंकित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ टीम द्वारा गोरखपुर न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का भी निरीक्षण किया गया है। टीम ने प्लांट में स्थापित किए जाने वाले सुरक्षा उपकरणों व मानदंडों की जानकारी ली है। इसके साथ-साथ जिलाभर में बड़ी नहरों का भी जायजा लिया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि ओवर फ्लो होने से कितने क्षेत्र में बाढ़ या जलभराव की स्थिति बन सकती है, ताकि ऐसी आपदा आने पर बचाव कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
उन्होंने बताया कि स्कूल सुरक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को भी आपदाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। विद्यार्थियों को जहां एक तरफ ये बताया जा रहा है कि प्राकृतिक आपदा आने पर वे किस प्रकार अपना बचाव कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ ये भी जानकारी दी जा रही है कि आपदा के समय घबराना नहीं चाहिए। विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कि वे आपदा से बचाव के दौरान स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ वहां पर फंसे छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की मदद करें।
10जेएनडी29: चुनाव जीतने के बाद प्रधान समेत अन्य पदाधिकारी खुशी मनाते हुए। अधिवक्ता– फोटो : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।