in

Fatehabad News: एनएमएमएस में चयनित 8 फीसदी विद्यार्थियों के ही एनएसपी पर हुए आवेदन, शिक्षकों को देगा प्रशिक्षण Haryana Circle News

Fatehabad News: एनएमएमएस में चयनित 8 फीसदी विद्यार्थियों के ही एनएसपी पर हुए आवेदन, शिक्षकों को देगा प्रशिक्षण  Haryana Circle News



फतेहाबाद का पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

फतेहाबाद। शिक्षा विभाग की मेधावी विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई एनएमएमएस (राष्ट्रीय साधन सह योग्यता योजना) योजना को लेकर चयनित विद्यार्थियों को झटका लग सकता है। जिले में अब तक मात्र 8 फीसदी विद्यार्थियों ने ही नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानि एनएसपी पर आवेदन किया है, जबकि 6 दिन शेष रह गए हैं।

Trending Videos

अगर तय संख्या से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन नहीं होते है तो छात्रवृत्ति रुक सकती है। शिक्षा विभाग कक्षा नौंवी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी को हर साल 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति देता है। आवेदन कम होने को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रत्येक खंड से चार शिक्षकों जिसमें नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों की मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फतेहाबाद में बैठक बुलाई है। इस बैठक में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे विद्यार्थियों के आवेदन करवा पाएं। जिले में एनएमएमएस में चयनित 743 विद्यार्थी हैं और जिला शिक्षा विभाग के पास आई रिपोर्ट के मुताबिक 65 विद्यार्थियों ने ही एनएसपी पर आवेदन किया है।

विद्यार्थी को करना होता है आवेदन

शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से एनएमएमएस को लेकर आवेदन लेता है और चयन को लेकर परीक्षा ली जाती है। चयनित विद्यार्थियों को चार साल तक छात्रवृत्ति मिलती है। विद्यार्थी के आवेदन को लेकर स्कूल सत्यापन करता है और इसके बाद जिला शिक्षा विभाग सत्यापन करके मुख्यालय को भेजता है।

पिछले साल 141 विद्यार्थियों का हुआ था चयन

एनएमएमएस को लेकर पिछले साल 2524 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जारी हुए परिणाम में 141 विद्यार्थियों का चयन हुआ। सबसे ज्यादा भूना खंड के 60 विद्यार्थियों का चयन हुआ। फतेहाबाद के 11, रतिया 17, जाखल 9, टोहाना के 19, भट्टूकलां के 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ चुका है।

एनएमएमएस योजना को लेकर चयनित विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करना होता है। लेकिन जिले में अभी कम आवेदन हुए हैं। इसको लेकर प्रत्येक खंड से चार-चार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह जल्द से जल्द आवेदन करवा दें।

– रमेश कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ


रोड शो की वजह से यातायात बाधित नहीं होना चाहिए : उपायुक्त  Latest Haryana News

रोड शो की वजह से यातायात बाधित नहीं होना चाहिए : उपायुक्त Latest Haryana News

Fatehabad News: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण, 4 लोग गिरफ्तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण, 4 लोग गिरफ्तार Haryana Circle News