in

Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर लालबत्ती चौक पर मांगी भीख, कल करेंगे रक्तदान Latest Haryana News

Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर लालबत्ती चौक पर मांगी भीख, कल करेंगे रक्तदान  Latest Haryana News



फतेहाबाद के भट्टू रोड पर वाहन चालकों से भीख मांगकर रोष प्रकट करते एनएचएम कर्मचारी

फतेहाबाद। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 19वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने एनएचएम सांझा मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को थाली बजाओ प्रदर्शन किया। सैंकड़ों एनएचएम कर्मचारी नागरिक अस्पताल से प्रदर्शन करते हुए लाल बत्ती चौक पर पहुंचे और यहां पर थालियां बजाते हुए भीख मांगी। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 15 अगस्त को धरना स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो आज ही एनएचएम कर्मचारियों की मांगों में लिखित में पूरा करने का आश्वासन देकर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर सकती है। सांझा मोर्चा में शामिल स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा व एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विशाल ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी पिछले 19 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। एनएचएम कर्मचारी सेवा नियमों में संशोधन करने, सातवां वेतन आयोग लागू करने, नियमितिकरण की पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित करने, कैशलेस मेडिक्लेम की सुविधा देने, सीएल, ईएल और सीसीएल प्रदान करने, सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा और एक्सग्रेशिया प्रदान करने की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

एनएचएम सांझा मोर्चा ने फैसला लिया है कि जब तक सरकार लिखित में उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। इस अवसर पर डॉ. विष्णु मित्तल, नरेंद्र खरब, कुलदीप, सुल्तान, सुरेश, कमलजीत, फरजाना, परमजीत, माया, हरजिंदर सहित सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

एंबुलेंस का संचालन, लेकिन ईएमटी की सुविधा नहीं मिली

स्वास्थ्य विभाग ने दैनिक वेतन पर 10 एंबुलेंस चालक रखे हैं और एचकेआरएन के तहत 30 चालक पहले से हैं। ऐसे में विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस सेवा बहाल करने का दावा किया है। लेकिन सभी जगह बिना ईएमटी के एंबुलेंस दौड़ रही हैं। एंबुलेंस में इमरजेंसी केस रेफर के दौरान उसके उपचार को लेकर फिलहाल कोई कर्मचारी तैनात नहीं है।


Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर लालबत्ती चौक पर मांगी भीख, कल करेंगे रक्तदान

रैगिंग शब्द हमारी संस्कृति का नहीं : कुलपति Latest Haryana News

रैगिंग शब्द हमारी संस्कृति का नहीं : कुलपति Latest Haryana News

Sirsa News: आवारा कुत्तों के टीकाकरण के लिए लगाई 39 लाख रुपये की निविदा Latest Haryana News

Sirsa News: आवारा कुत्तों के टीकाकरण के लिए लगाई 39 लाख रुपये की निविदा Latest Haryana News