[ad_1]
ढाणी गोपाल में विवाह के दौरान टीका रस्म के दौरान खिचड़ परिवार लाखों रुपए माथे पर लगाकर जांडलीखु
भूना। क्षेत्र के गांव ढाणी गोपाल गांव में विवाह की टीका रस्म के दौरान कन्या पक्ष की तरफ दिए जा रहे पांच लाख 30 हजार रुपये लौटाकर समाज के सामने मिसाल पेश की है। वर पक्ष ने रस्म के तौर पर कन्या पक्ष से मात्र एक रुपया और नारियल लिया है। ढाणी गोपाल निवासी सविता एवं मेनपाल खिचड़ ने अपने बेटे संजय का विवाह जांडली खुर्द के मुकेश देवी व संदीप कुमार की बेटी आरजू के साथ तय की हुआ है। 16 फरवरी को दोनों की शादी होनी है। इसी विवाह की टीका रस्म को पूरा करने के लिए लड़की पक्ष ढाणी गोपाला आया था। दूल्हे की बड़े भाई सुरेंद्र खिचड़ ने बताया कि वे शुरुआत से से ही बाल-विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान नंबरदार जगदीश फगेड़िया, पूर्व सरपंच हनुमान पूनिया, जयसिंह खिचड़, हवा सिंह खिचड़, सुभाष बुरड़क, राजेंद्र फौजी, दीवान सिंह खिचड़ आदि मौजूद रहे।
[ad_2]


