{“_id”:”67c1f597a542db453609613b”,”slug”:”if-single-use-plastic-is-sold-or-stocked-action-will-be-taken-against-shopkeepers-5-days-warning-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-130008-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: एकल उपयोग प्लास्टिक बेचने स्टॉक करने पर होगी कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों की बैठक लेते ह
फतेहाबाद। शहर के पुरानी सब्जी मंडी में पॉलिथीन को लेकर चालान काटने के दौरान हुए विवाद और मामला दर्ज होनों के बाद नगर परिषद कार्यालय में दुकानदारों और अधिकारियों के बीच बैठक हुई। अधिकारियों ने दुकानदारों को कहा कि अगर बुधवार यानि 5 मार्च के बाद एकल उपयोग प्लास्टिक बेचा या फिर स्टॉक किया जाता है तो कार्रवाई होगी।
Trending Videos
नगर परिषद सचिव गोबिंद कुमार ने कहा कि सरकार ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। अगर कोई बेचता है तो एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक जुर्माने का प्रावधान है। सिटी टीम लीडर कुमार सौरभ ने कहा कि टीम जब निरीक्षण के लिए जाती है तो उन पर दबाव डाला जाता है। इस पर दुकानदारों ने कहा कि उन्हें इसके लिए कुछ समय दिया जाए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बुधवार तक का समय है। इसके बाद नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में 8 से 10 दुकानदारों के अलावा सीएसआई सतपाल, सिटी टीम लीडर कुमार सौरभ, रोहताश कुमार, एसआई महेश कुमार और राहुल कुमार मौजूद रहे।
–
चालान काटने के दौरान हुआ था हंगामा
शहर के पुरानी सब्जी मंडी में पिछले दिनों पॉलिथीन को लेकर चालान करने गई टीम के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 4 दुकानदारों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के कुछ देर बाद ही आरोपी दुकानदारों द्वारा माफी मांगने पर मामला निपट गया था।
– पॉलिथीन बेचने वालों पर ये है जुर्माने का प्रावधान
-100 ग्राम तक 500 रुपये
-500 ग्राम तक 1500 रुपये
-एक किलो तक 3000 रुपये
-पांच किलो तक 10,000 रुपये
-10 किलो तक 20,000 रुपये
-10 किलो से ऊपर 25,000 रुपये
नोट: इसके अलावा एनजीटी 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगा सकता है।