[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 25 Aug 2024 01:00 AM IST
भूना। एंटी नारकोटिक्स सेल फतेहाबाद की टीम ने भूना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को 1 किलो 25 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गश्त के दौरान भूना से सनियाना गांव की तरफ जा रही थी।
टीम जब ढाणी गोपाल चौक के पास पहुंची तो सनियाना की तरफ से एक युवक बाइक पर पिट्ठू बैग लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और बाइक मोड़कर भाग गया। पुलिस कर्मचारियों ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान जींद जिले के गांव सैथली निवासी आशीष के तौर पर बताई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 25 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना भूना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
[ad_2]