[ad_1]
भट्टू कलां। भट्टू में तेजधार हथियार से हमला कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद व 4-5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक का मंगलवार को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र ने बताया कि मृतक अमित से उनके गांव के महीपाल ने एक लाख रुपये करीब दो साल पहले दोस्ती के नाते उधार लिए थे। जब अमित ने महिपाल को रुपये वापस देने के लिए कहा तो महिपाल ने कहा कि राजकुमार जब तक पैसे देने के लिए नहीं कहेगा, तब तक वह पैसे वापस नहीं देगा। इसी बात को लेकर उसके भाई अमित, राजकुमार, महिपाल व विशाल के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। इस कारण अमित से राजकुमार, विशाल व महिपाल तीनों रंजिश रखने लग गए और उन्होंने कई बार उसके चचेरे भाई अमित की रैकी भी की। अमित घर से यह कह कर गया था कि उसे महिपाल, राजकुमार व विशाल ने पैसे देने के लिए भट्टू कॉलेज ग्राउंड में बुलाया है। वीरेंद्र ने बयान में बताया कि कुछ समय बाद जब वह रेलवे लाइन भट्टू कलां के पास पहुंचा तो काॅलेज की तरफ उसके भाई अमित को भट्टू कलां निवासी विशाल व महिपाल ने पकड़ लिया तथा राजकुमार ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इनके अलावा चार-पांच अन्य लोग भी उनकी मदद कर रहे थे। पुलिस ने वीरेंद्र के बयान पर धारा 190, 191(3), 103(1), 61 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सोमवार देर शाम को राजकीय महाविद्यालय के समीप दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस विवाद में तेजधार हथियार से हमला होने से भट्टूकलां निवासी अमित व पूर्व जिला पार्षद राजकुमार घायल हो गए थे। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाने पर 37 वर्षीय अमित को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजकुमार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
[ad_2]
Fatehabad News: उधारी के पैसों की रंजिश में की थी हत्या