in

Fatehabad News: ई-दिशा केंद्र के कर्मचारी ट्रेनिंग पर गए, विभाग के पास नहीं कोई वैकल्पिक व्यवस्था Haryana Circle News

Fatehabad News: ई-दिशा केंद्र के कर्मचारी ट्रेनिंग पर गए, विभाग के पास नहीं कोई वैकल्पिक व्यवस्था  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री संब​धित काम करते कर्मचारी।

फतेहाबाद। लघु सचिवालय में स्थित में ई-दिशा कार्यालय में पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने व तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर भेजे जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। ई-दिशा के रजिस्ट्री कार्यालय में कुल 12 कर्मचारी हैं। इसमें से पांच कर्मचारियों को भट्टू कलां पटवार भवन में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है, लेकिन राजस्व विभाग ने अतिरिक्त सहायक या कर्मचारी को तैनात नहीं किया है।

Trending Videos

इससे रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री, इंतकाल और नकल संबंधित कार्याें के लिए आमजन को घंटे भर इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों को भी देर तक ड्यूटी करके काम पूरा कर रहे हैं। मंगलवार को रजिस्ट्री संबंधित कार्य करवाने पहुंचे फतेहाबाद तहसील के अमर सिंह, बजीर, कमाल, सिंह, राकेश, दीप सिंह और हेरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि रजिस्ट्री का काम धीमी गति से हो रहा है।

रजिस्ट्री के लिए केवल सात ही कर्मचारी तैनात है। जिससे एक रजिस्ट्री करने में 15 मिनट तक का समय लग रहा है। ऐसे में रजिस्ट्री के लिए पहुंचने वाले लोगों को व तीमारदारों को परेशानी होती है। रजिस्ट्री कार्यालय में दिनभर भीड़ लगी रहती है। प्रशासन को कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर भेजने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि लोगों को परेशानी न हो। वहीं इंतजार कर रहे लोगों के लिए ई-दिशा केंद्र में शौचालय व पेयजल तक उपलब्ध नहीं है।

कर्मचारियों को दिया जा रहा है इंग्लिश स्पीकिंग का ज्ञान

गौरतलब है कि ई-दिशा के सभी कर्मचारियों को हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रशिक्षण के लिए 25 नवंबर से कर्मचारियों को बारी-बारी 15-15 दिनों के भेजा जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि कर्मचारियों को कंप्यूटर व इंग्लिश स्पीकिंग के बारे में ज्ञान देना है। इसके लिए विभाग की ओर से टोहाना व भूना में प्रशिक्षण सेंटर बनाए गए हैं। इस प्रशिक्षण से पोर्टल के अपग्रेड होने व नए विकल्पों का ज्ञान होगा।

[ad_2]

Fatehabad News: गाड़ी की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की हुई मौत, केस दर्ज  Haryana Circle News

Fatehabad News: गाड़ी की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की हुई मौत, केस दर्ज Haryana Circle News

Charkhi Dadri News: तीन माह में किए 2.42 करोड़ के चालान, ओवरलोड वाहनों पर फिर भी नहीं लगाम  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: तीन माह में किए 2.42 करोड़ के चालान, ओवरलोड वाहनों पर फिर भी नहीं लगाम Latest Haryana News