{“_id”:”6766fd59b9ccccc5e40d2a1c”,”slug”:”cash-silver-statue-and-other-items-stolen-from-electric-store-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126743-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: इलेक्ट्रिक स्टोर की दुकान से नकदी, चांदी की प्रतिमा और अन्य सामान चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी में नजर आया चोर। सोशल मीडिया
जाखल। चंडीगढ़ रोड स्थित इलेक्ट्रिक स्टोर की दुकान से शुक्रवार रात को नकदी, चांदी की प्रतिमा और अन्य सामान चोरी हो गया। दुकानदार ने पुलिस को चोरी के बारे में लिखित शिकायत दी है।
Trending Videos
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक युवक मुंह पर रुमाल बांधकर मोबाइल फोन की रोशनी में दुकान में चोरी को अंजाम देता नजर आ रहा है। पीड़ित दुकानदार सोहनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चंडीगढ़ रोड पर गगन इलेक्ट्रिक नाम से बिजली की दुकान चलाता है।
सोहनलाल के अनुसार शुक्रवार को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान में चोरी हो चुकी थी। सामान संभाला तो गल्ले से करीब 25 हजार रुपये, प्रॉपर्टी के कागजात, खाली चेक, माता रानी की चांदी की प्रतिमा और अन्य सामान गायब मिला।
इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी उसमें रात करीब सवा 12 बजे से पौने एक बजे के बीच एक युवक चेहरे पर रुमाल बांधकर दुकान में चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।