{“_id”:”677971331a1d44f35e09874c”,”slug”:”a-thief-broke-into-an-architects-shop-and-stole-cash-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-127388-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: आर्किटेक्ट की दुकान में घुसकर चुराई 5 हजार नकदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यालय में चोरी करने के लिए घुसा चोर। संवाद
टोहाना। शहर के दमकोरा रोड स्थित आर्किटेक्ट की दुकान से चोर हजारों रुपये की नकदी चुराकर ले गया। इसके बाद शिकायत शहर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में जाखल की न्यू बस्ती निवासी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उसकी वार्ड 20 में दुकान है तथा तीन जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे दुकान बंद करके घर गया था।
उसने बताया कि सुबह करीबन साढ़े 9 बजे जब वह दुकान पर आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। उसने बताया कि चोर उसकी दुकान में घुस गया तथा लॉकर के ताले तोड़कर 5 हजार रुपये चुराकर ले गया।