{“_id”:”677821ae7d15f733f6050c58″,”slug”:”the-priest-sat-on-a-hunger-strike-in-the-temple-to-catch-the-thieves-said-this-will-continue-until-they-are-caught-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127333-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: आमरण अनशन पर बैठा पुजारी, बोला- चोर को पकड़ माफी मंगवाओ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव बड़ोपल में चोरी मामले में आमरण अनशन पर बैठे पुजारी व मौके पर मौजूद कमेटी सदस्यस्त्रोत
फतेहाबाद। गांव बड़ोपल में खाटू श्याम मंदिर समेत तीन मंदिरों में हुई चोरी मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पुजारी अमित शर्मा आमरण अनशन पर बैठ गए। खाटू श्याम मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब तक आरोपी को नहीं पकड़ा जाता है और उसे मंदिर में लाकर माफी नहीं मंगवाई जाती है तब तक वे बैठे रहेंगे।
Trending Videos
पुजारी ने कहा कि चोर दरबार में जूतों समेत घुसा है और वारदात को अंजाम दिया है। मामले में वीरवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है जिसमें हेलमेट पहना युवक वारदात को अंजाम दे रहा है। कमेटी सदस्यों का कहना है कि अगर पुलिस प्रयास करे तो चोर पकड़ा जा सकता है।
पुजारी अमित शर्मा का कहना है कि 31 दिसंबर को श्याम मंदिर में जागरण चल रहा था जो कि रात को साढ़े 12 बजे तक चला। इसके बाद सभी अपने घरों में चले गए। एक जनवरी की सुबह जब वे आए तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला और दानपात्र टूटा हुआ मिला। इसके अलावा हनुमान मंदिर व गुरु जम्भेश्वर मंदिर के भी ताले टूटे हुए मिले। सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चोर की तलाश की जा रही है।
– फतेहाबाद में बुटिक में चोरी
शहर के मॉडल टाउन में गीता मंदिर रोड पर बुटिक में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रतिया चुंगी निवासी मनजीत कौर ने शिकायत दी है। शिकायत में मनजीत कौर ने बताया कि उसका मॉडल टाउन में गीता मंदिर रोड पर बुटिक है। वीरवार सुबह जब बुटिक खोलने के लिए गई तो ताला टूटा हुआ मिला। बुटिक में रखे 25 हजार रुपये और सोने की बाली गायब मिली। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।