in

Fatehabad News: आधे घंटे में हुई 10 एमएम बरसे बदरा, चार घंटे बाद भी जलभराव से जूझते रहे लोग Latest Haryana News

Fatehabad News: आधे घंटे में हुई 10 एमएम बरसे बदरा, चार घंटे बाद भी जलभराव से जूझते रहे लोग  Latest Haryana News

[ad_1]


फतेहाबाद शहर के बीघड़ रोड पर जलभराव के बीच से गुजरते वाहनचालक।

फतेहाबाद। शहर में दोपहर 1 बजे के बाद आधे घंटे में 10 एमएम बारिश हुई। इस बारिश से गर्मी से तो राहत मिली, मगर बीघड़ रोड, पुरानी कचहरी रोड, तुलसीदास चौक, जवाहर चौक व लालबत्ती चौक के अलावा जीटी रोड के किनारे जलभराव हो गया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

प्रशासन के दो घंटे में पानी निकासी के दावे इन स्थानों पर फेल नजर आए। सबसे प्रमुख मार्गों में से एक बीघड़ रोड पर तो देर शाम 6 बजे तक भी लोग जलभराव से जूझते रहे। जीटी रोड के किनारे दुकानों के आगे पानी भरने से दुकानदारों का कामकाज ठप होकर रह गया। कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार तक मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

दरअसल, सुबह से ही बादलवाही रही। दोपहर एक बजे के बाद एकदम से काली घटाएं छाई और फिर आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई। फतेहाबाद में 10 एमएम और कुलां में छह एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन जलभराव ने परेशानी बढ़ाए रखी। जीटी रोड से जल्द पानी निकासी करने के लिए दुकानदारों ने स्वयं ही सीवर के ढक्कन खोले।

बीघड़ रोड का नहीं हो रहा समाधान

शहरवासी अनिल कुमार, रामनिवास, युगलकिशोर, नरेंद्र सिंह, बजरंग लाल, कुलदीप कुमार ने बताया कि शहर में तेज बारिश आने पर बीघड़ रोड पर सबसे अधिक जलभराव होता है। यहां जनस्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर परिषद प्रशासन तक जलभराव खत्म करने को लेकर बेहतर व्यवस्था नहीं कर पाया है। आधा बीघड़ रोड पार करने के बाद सड़क और नीची हो जाती है, जिससे उस स्थान पर ज्यादा पानी भर जाता है। इस रोड पर स्कूल भी हैं, जहां से विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को भी आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है।

बारिश से फसलों में होगा फायदा

सहायक कृषि अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को हुई बारिश सही समय पर हुई है। इससे खरीफ की सभी प्रकार की फसलों को फायदा मिलेगा। बारिश की कमी के चलते किसान फसलों में कीटनाशक दवाओं का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। मगर अब बारिश से फसलों में कुछ हद तक कीटनाशकों का नियंत्रण होगा। वहीं, बारिश से फसलों में नमी की मात्रा भी बढ़ी है। इससे किसान बाजरा और गन्ने की फसलों में खाद का छिड़काव कर सकेंगे।

बारिश आने के बाद शहर में जलभराव खत्म होने में थोड़ा समय लगता है क्योंकि यहां सीवर लाइन के जरिये ही पानी की निकासी होती है। बारिश के पानी को निकालने के लिए अलग से कोई नाला नहीं है। बीघड़ रोड पर और गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे।

-सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग

[ad_2]
Fatehabad News: आधे घंटे में हुई 10 एमएम बरसे बदरा, चार घंटे बाद भी जलभराव से जूझते रहे लोग

WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया:  दो साल में दूसरी बार किया ऐलान; इसमें शरीर पर मवाद भरे घाव हो जाते हैं Today World News

WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया: दो साल में दूसरी बार किया ऐलान; इसमें शरीर पर मवाद भरे घाव हो जाते हैं Today World News

Hisar News: किसानों के लिए ड्रॉ में रोटरी स्लेशर, बेलर मशीन, सुपर सीडर निकाले  Latest Haryana News

Hisar News: किसानों के लिए ड्रॉ में रोटरी स्लेशर, बेलर मशीन, सुपर सीडर निकाले Latest Haryana News