in

Fatehabad News: आधी रात को सरपंच के घर पर पथराव, नशा तस्करों पर संदेह, कैमरे में कैद हुई वारदात Haryana Circle News

Fatehabad News: आधी रात को सरपंच के घर पर पथराव, नशा तस्करों पर संदेह, कैमरे में कैद हुई वारदात  Haryana Circle News

[ad_1]

#

जाखल में पथराव करते हुए युवक सीसीटीवी में नजर आते हुएस्त्रोत सरपंच

जाखल। गांव जाखल में शनिवार-रविवार रात को बदमाशों ने सरपंच के घर पर पथराव कर दिया। बदमाशों की यह हरकत घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। हमले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चार से पांच बदमाश पथराव कर रहे हैं। पथराव करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पीड़ितों ने अंदेशा जताया है कि पथराव नशा तस्करों के द्वारा किया गया है। क्योंकि जाखल गांव में नशा तस्करी को रोकने के लिए सरपंच ने मुहिम चलाई थी। नशे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई थी।

पुलिस को दी शिकायत में गांव जाखल के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक सवार 4-5 बदमाशों ने गली में पड़े ईंट पत्थर उनके घर पर बरसाने शुरू कर दिए। उस दौरान उन्हें इसका पता नहीं चल पाया। परंतु उनकी यह घटना कैमरे में कैद हो गई। रविवार सुबह जब उठे तो घर के आंगन में ईंट पत्थर बिखरे हुए और गाड़ी क्षतिग्रस्त मिली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें चार-पांच लोग पथराव करते दिखाई दिए। वहीं सूचना पाकर जाखल पुलिस थाना प्रभारी राधेश्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। सरपंच के घर पर पथराव करने का सीसीटीवी फुटेज देखा है, लेकिन धुंध अधिक होने के कारण बदमाशों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं, परंतु फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा जाखल क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई हुई है और डायल 112 भी सक्रिय है।

-नशा तस्करी में संलिप्त लोगों पर पथराव करने का जताया संदेह

जाखल गांव में कुछ लोग नशा तस्करी का कार्य करते हैं। गांव में नशे पर अंकुश लगाने के लिए सरपंच अर्जुन सिंह द्वारा पिछले माह तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई थी। उनका संदेह है कि नशा तस्करी में संलिप्त कुछ लोगों ने ही उनके घर पर पथराव किया है। अर्जुन के अनुसार उन्होंने नशा कारोबारियों को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों के साथ बीते समय दो बार पुलिस थाने का घेराव भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। सरपंच का कहना है कि इसी के चलते कुछ लोग उनसे रंजिश पाले हुए हैं। वहीं सरपंच के घर पर पथराव की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

-पहले भी हुआ था विवाद

दिसंबर माह में सरपंच के नेतृत्व में लोगों ने कथित तौर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर पर जाकर विरोध करते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया था। इस पर कुछ लोगों ने छत के ऊपर से उन पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया था। जिसके बाद लोगों ने विरोध में पुलिस थाना में धरना दे दिया था।

[ad_2]

Sirsa News: लोकसभा, विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव रोकेंगे विकास की रफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: लोकसभा, विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव रोकेंगे विकास की रफ्तार Latest Haryana News

Jind News: भाजपा जिला महामंत्री को व्हाट्सअप कॉल कर मांगी रंगदारी  haryanacircle.com

Jind News: भाजपा जिला महामंत्री को व्हाट्सअप कॉल कर मांगी रंगदारी haryanacircle.com