{“_id”:”67aa44c4cbf104d28300e663″,”slug”:”posters-and-hoarding-boards-removed-from-intersections-due-to-code-of-conduct-fatehabad-news-c-128-1-svns1027-133003-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: आचार संहिता के चलते चौक चौराहों से हटाए पोस्टर व होर्डिंग बोर्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
होर्डिंग बोर्ड उतारते हुए नगर परिषद की टीम
सिरसा। नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रशासन ने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर लगाए पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया है। नगर परिषद की टीम ने सार्वजनिक जगहों से होर्डिंग बैनर हटाए।
Trending Videos
नगर परिषद की टीम पिछले दो सप्ताह से निरंतर बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई कर रही है। टीम ने अभी तक 15 ट्राली होर्डिंग बोर्ड व अन्य सामान उठाकर ला चुकी है। बड़े स्तर पर लोग सामान वापस लेने के लिए आए हैं। सभी से लिखित में एप्लीकेशन लेने के बाद नगर परिषद की टीम ने जुर्माना भी लगाया है।
एसआई रवि शर्मा ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर निरंतर अभियान जारी है। सामान जब्त करने के साथ साथ व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया गया है।