in

Fatehabad News: आखिरकार फतेहाबाद से बठिंडा के लिए सुबह के समय शुरू हुई बस सेवा Haryana Circle News

Fatehabad News: आखिरकार फतेहाबाद से बठिंडा के लिए सुबह के समय शुरू हुई बस सेवा  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नए बस स्टैंड से बठिंडा के लिए शुरू की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते रोडवेज महाप्

फतेहाबाद। काफी समय से बंद पड़े रूटों को फतेहाबाद रोडवेज के अधिकारी दोबारा शुरू कर रहे हैं। इसी क्रम में काफी सालों से बंद पड़ा फतेहाबाद-बठिंडा रूट को मंगलवार को फिर से शुरू कर दिया है। मंगलवार से इस रूट पर नई बस सेवा शुरू की है। इस बस के संचालन से जिले के नागरिकों को काफी फायदा मिलेगा।

Trending Videos

फतेहाबाद डिपो की बस रोजाना फतेहाबाद से सुबह 6 बजकर 50 मिनट, सिरसा से 7 बजकर 57 मिनट पर बठिंडा के लिए रवाना होगी। वहीं वापसी में सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर बस बठिंडा से फतेहाबाद के रवाना होगी। फतेहाबाद डिपो की ओर से शुरू की गई बस फतेहाबाद से सिरसा, डबवाली हाेते हुए बठिंडा पहुंचेगी। सुबह के समय बठिंडा रूट पर काफी कम बस जाती हैं। बस सेवा शुरू होने से फतेहाबाद के साथ सिरसा के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा एक फरवरी से शुरू की जानी थी, लेकिन बठिंडा डिपो से समय सारिणी को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। इसके चलते सोमवार को अधिकारी बठिंडा पहुंचे और सहमति बनने के बाद मंगलवार को बस सेवा शुरू कर दी गई।

यह रहेगी बस की समय सारिणी

फतेहाबाद से बठिंडा जाने का समय

फतेहाबाद से 6 बजकर 50 मिनट

सिरसा से 7 बजकर 57 मिनट

डबवाली से 9 बजकर 30 मिनट

बठिंडा से फतेहाबाद आने का समय

बठिंडा से 11 बजकर 20 मिनट

डबवाली से 12 बजकर 35 मिनट

सिरसा से दोपहर 2 बजे

मंगलवार को फतेहाबाद से बठिंडा के लिए बस सेवा शुरू की गई है। काफी समय से ये रूट बंद पड़ा था, रूट पर बस शुरू करने के लिए प्रयास किए गए, फतेहाबाद से दूसरे राज्यों के बंद पड़े रूटों पर बस चलाने के प्रयास जारी हैं।

– अजय दलाल, महाप्रबंधक, रोडवेज फतेहाबाद।

[ad_2]

अव्यवस्था : रतिया में लगे कचरे के ढेर  Haryana Circle News

अव्यवस्था : रतिया में लगे कचरे के ढेर Haryana Circle News

चंडीगढ़ में नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या:  दोस्त की हालत भी गंभीर; 2 दोस्त पार्टी से लौट रहे थे, 7-8 युवकों से विवाद हुआ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या: दोस्त की हालत भी गंभीर; 2 दोस्त पार्टी से लौट रहे थे, 7-8 युवकों से विवाद हुआ – Chandigarh News Chandigarh News Updates