in

Fatehabad News: आक्रोश मार्च में कर्मचारियों ने दिखाई एकता, पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: आक्रोश मार्च में कर्मचारियों ने दिखाई एकता, पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग HaryanaCircle.com Fatehabad News

[ad_1]

फतेहाबाद। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर रविवार को जिला अध्यक्ष नरेश जांगड़ा की अध्यक्षता में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें जिले भर के कर्मचारियों ने भाग लिया। गीता धर्मशाला में आयोजित जनसभा में पहुंचे सभी विभागों के कर्मचारियों को समिति के प्रदेश महासचिव ऋषि नैन ने संबोधित किया।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन 2004 और 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम की व्यवस्था एक धोखा है। आंदोलन की आगामी रूपरेखा के विषय में बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि वे बार-बार अपने हक की बात ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन, रैली आदि के जरिये कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की। अब पेंशन बहाली संघर्ष समिति एक सितंबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले चुनाव में वोट फॉर ओपीएस की मुहिम चलाई जाएगी और कर्मचारी अपने वोट की ताकत और अधिकार का उपयोग करते हुए अपने अधिकार के खिलाफ चलने वाली पार्टी को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा। मंच संचालन जिला महासचिव अजीत मेडल ने किया। इस अवसर पर पेंशन बहाली संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा महिला विंग से दलवंती नैन, सुमन सिहाग, निशा सिहाग, संतोष खुवारा, भट्टू खंड प्रधान राज कुमार सिंगला, भूना खंड प्रधान दलीप भाकर, रतिया खंड प्रधान कुलदीप महमदकी, टोहाना खंड प्रधान सुखबीर पूनिया के अलावा फतेहाबाद खंड से हंसराज, महेंद्र डीगवाल, रवि कंबोज, दीपक गाबा, कमल आर्य, राकेश आदि उपस्थित रहे।

बारिश भी नहीं रोक पाई कर्मचारियों के हौंसले

धर्मशाला में जनसभा के बाद कर्मचारियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर आक्रोश मार्च निकाला। बारिश में भी कर्मचारियों का हौसला बुलंद रहा। महिला कर्मचारियों ने भी पूरे जोश के साथ आक्रोश मार्च में अपनी ताकत दिखाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश जांगड़ा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि जिस जोश और जज्बे के साथ सभी कर्मचारी इस मार्च में पहुंचे हैं, उससे दुगुनी ताकत के साथ एक सितंबर को पंचकूला में भी पहुंचे।

[ad_2]
Fatehabad News: आक्रोश मार्च में कर्मचारियों ने दिखाई एकता, पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग

Fatehabad News: झोटा चोरी करके बेचने ले जा रहे बाप-बेटे को लोगों ने पकड़ा, हुई हाथापाई HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: झोटा चोरी करके बेचने ले जा रहे बाप-बेटे को लोगों ने पकड़ा, हुई हाथापाई HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: युवाओं ने नहीं हारी हिम्मत, संघर्ष किया और पाया मुकाम HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: युवाओं ने नहीं हारी हिम्मत, संघर्ष किया और पाया मुकाम HaryanaCircle.com Fatehabad News