in

Fatehabad News: आईटीआई व बहुतकनीकी संस्थानों में भरी सीटें, महाविद्यालयों में 50 फीसदी रह गई खाली Haryana Circle News

Fatehabad News: आईटीआई व बहुतकनीकी संस्थानों में भरी सीटें, महाविद्यालयों में 50 फीसदी रह गई खाली  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव भोडियाखेड़ा ​स्थित राजकीय आईटीआई का भवन। 

फतेहाबाद। जिले में इस बार विद्यार्थी महाविद्यालयों में पढ़ने के बजाय तकनीकी क्षेत्र में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। जिस कारण जिले के राजकीय बहुतकनीकी व आईटीआई में दाखिले लेने के लिए कोई भी सीट रिक्त नहीं है। वहीं महाविद्यालयों में ऑनलाइन और फिजिकल काउंसलिंग के बाद भी 50 फीसदी सीटें रिक्त पड़ी है।

Trending Videos

इन सीट को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के द्वारा सितंबर माह में दोबारा पोर्टल खोला गया है। विद्यार्थी महाविद्यालयों में 12 सितंबर तक दाखिला लें सकते हैं। वहीं महाविद्यालयों में दाखिले को लेकर रिक्त सीटें रहना का कारण नई शिक्षा नीति भी है। पहले बीए संकाय में चार विषय ही थे। दो विषय जरूरी होते थे, बाकी दो विषय विद्यार्थी अपनी मर्जी से ले सकता था। नई शिक्षा नीति के कारण अब विद्यार्थी को बीए संकाय में कुल आठ विषय पढ़ने पढ़ेंगे। आठ विषयों में से तीन विषय विद्यार्थी अपनी मर्जी से ले सकता है, वहीं बाकी पांच विषय जरूरी किए गए हैं। जिस कारण विद्यार्थी महाविद्यालयों में दाखिला नहीं ले रहे हैं।

12 सितंबर तक कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला

– जिले के सभी राजकीय, एडिड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी स्नातक व स्नातकोत्तर के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिला ले सकेंगे। यह पोर्टल 12 सितंबर तक खुला रहेगा। कई विद्यार्थी अब भी ऐसे हैं, जो दाखिले से वंचित रह गए थे। महाविद्यालयों की मांग पर विभाग ने पोर्टल को फिर से खोला है।

नौकरी पाने के लिए कर रहे तैयारी

– महाविद्यालयों में सीटें खाली रहने का मुख्य कारण युवाओं का नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करना है। शहर के अधिकतर पुस्तकालय में पढ़ने के लिए जगह नहीं है। क्योंकि युवा पुलिस, आर्मी, रेलवे, एसएससी आदि की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं।

ये है महाविद्यालयों में रिक्त सीट

मनोहर मेमोरियल महाविद्यालय फतेहाबाद

संकाय कुल सीटें रिक्त सीट

बीए 800 – 705

बीकॉम (जनरल) 80 – 71

बीकॉम (यूजीएफ) 290 – 89

बीबीए 60 – 35

मेडिकल 60 – 23

नॉन मेडिकल 120 – 31

एमए हिंदी 40 – 17

एमए अंग्रेजी 50 – 38

एमए अर्थशास्त्र 40 – 10

एम कॉम 60 – 25

एमएससी रसायन विज्ञान 40 – 6

एमएससी फिजिकस 40 – 5

एमएससी गणित 40 – 9

राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा

बीए 400 – 264

बीकॉम 160 – 42

बीसीए 120 – 20

मेडिकल 40 – 34

नॉन मेडिकल 160 – 29

एमए हिंदी 40 – 34

एमए अंग्रेजी 40 – 12

एमए अर्थशास्त्र 40 – 21

एमए मनोविज्ञान 40 – 30

एमकॉम 60 – 19

राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद

बीए 160 – 63

बीकॉम 80 – 7

उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर में दाखिला लेने के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया है। वंचित विद्यार्थी खाली सीटों पर दाखिला ले सकते हैं।

– लखबीर कौर, प्राचार्या, राजकीय महिला महाविद्यालय।

[ad_2]

Rohtak News: अजायब में बहलबा के ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध हालत में मौत  Latest Haryana News

Rohtak News: अजायब में बहलबा के ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध हालत में मौत Latest Haryana News

Rohtak News: कृषि विभाग के फील्ड ऑफिसर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा नहीं  Latest Haryana News

Rohtak News: कृषि विभाग के फील्ड ऑफिसर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा नहीं Latest Haryana News