in

Fatehabad News: अस्पताल जाने पर पता चल रहा निष्क्रिय हुए आयुष्मान कार्ड Haryana Circle News

Fatehabad News: अस्पताल जाने पर पता चल रहा निष्क्रिय हुए आयुष्मान कार्ड  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। आयुष्मान भारत योजना के चिरायु एक्सटेंशन को जोड़कर वर्ष 2023 में सरकार ने 1.80 से 3 लाख आय वालों भी योजना के लाभ में शामिल किया था। इसके चलते 1500 रुपये का प्रीमियम लाभार्थी परिवार से लिया गया, लेकिन ये प्रीमियम अक्तूबर माह तक ही था।

योजना का लाभ आगे भी लेने के लिए हर माह इसका नवीनीकरण यानी की प्रीमियम भरना होगा। लोगों को जानकारी न होने के कारण अभी तक मात्र 12 से 15 फीसदी लाभार्थियों ने ही प्रीमियम भरा है। हालांकि जिला मुख्यालय के पास फिलहाल इसका आधिकारिक आंकडा नहीं आया है। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली रिपोर्ट मुताबिक जिले में 6,20,682 पात्र योजना में शामिल हैं। इसमें से 5,21,250 के कार्ड बने हुए हैं।

आयुष्मान कार्ड लेकर जब लाभार्थी पैनल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं तो उन्हें कार्ड सक्रिय न होने की जानकारी मिल रही है। ऐसे में कार्ड सक्रिय तभी होगा जब डेढ़ हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। हालांकि 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को प्रीमियम भरने की जरूरत नहीं है।

– जिले में पैनल में ये अस्पताल हैं शामिल

– वधवा सर्जिकल अस्पताल फतेहाबाद।

– पारूल ईएनटी, स्किन एवं लेजर सेंटर टोहाना।

– राजन आई, हार्ट एवं लेजर सेंटर टोहाना।

– आई क्यू अस्पताल फतेहाबाद।

– जयपुर चिल्ड्रन अस्पताल फतेहाबाद।

– राजस्थान मेडिकल सेंटर टोहाना।

– सद्भावना अस्पताल फतेहाबाद।

– जनता आई एवं मैटरनिटी अस्पताल टोहाना।

– अरोड़ा अस्पताल टोहाना।

– मेहता आई अस्पताल टोहाना।

– लाइफ केयर अस्पताल फतेहाबाद।

– जैन चेरिटेबल अस्पताल टोहाना।

– सांई अस्पताल टोहाना

– कक्कड़ नर्सिंग होम, टोहाना।

– उम्मीद अस्पताल फतेहाबाद।

– खन्ना ईएनटी टोहाना।

– दीपांश भाटिया अस्पताल टोहाना।

– शालिनी सर्जिकल एवं मैटरनिटी अस्पताल

– गोयल नर्सिंग होम, रतिया

– अजय गर्ग अस्पताल टोहाना

-सीएससी पर जाकर भर सकते हैं प्रीमियम

आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 1.80 लाख से ज्यादा आय के परिवार अगर कार्ड को सक्रिय करवाना चाहते हैं तो वे पोर्टल पर जाकर खुद भी प्रीमियम भर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर भी प्रीमियम भर सकते हैं।

– आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत 1.80 लाख से ज्यादा आय वाले परिवारों को सरकार द्वारा तय प्रीमियम वार्षिक भरना होगा। पात्रों को जल्द से जल्द प्रीमियम भरकर योजना का लाभ लेना चाहिए।

– डॉ. लाजवंती गौरी, उप सिविल सर्जन, फतेहाबाद।

[ad_2]

Jind News: सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबै गोबिंद सिंह नाम कहाऊं  haryanacircle.com

Jind News: सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबै गोबिंद सिंह नाम कहाऊं haryanacircle.com

Jind News: मर्चेंट नेवी के जवान पर किया तेजधार हथियारों से हमला  haryanacircle.com

Jind News: मर्चेंट नेवी के जवान पर किया तेजधार हथियारों से हमला haryanacircle.com