in

Fatehabad News: अस्पताल को हरा-भरा बनाने के लिए डॉक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक करेंगे पौधरोपण, 550 आए पौधे Latest Haryana News

[ad_1]

To make the hospital green, everyone from doctor to class IV employee will plant saplings, 550 saplings received

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पौधरोपण अ​भियान की शुरूआत करते हुए एसएमओ डॉ.बुधराम

फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल को हरा-भरा बनाने के लिए डॉक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारी पौधरोपण करेंगे। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, सीएमओ निवास के पास और जच्चा-बच्चा वार्ड व नशा मुक्ति केंद्र में खाली जगह पर पौधरोपण होगा। इसके लिए नागरिक अस्पताल में 550 पौधे पहुंचे और वीरवार को एसएमओ डॉ. बुधराम ने पौधरोपण करके अभियान शुरू किया।

Trending Videos

एसएमओ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह पौधरोपण कर उसकी देखभाल करे। अस्पताल का प्रत्येक कर्मचारी एक पौधा लगाएगा और उसके नाम की प्लेट वहां लगाई जाएगी। इस दौरान डॉ. गुंजन बंसल, मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश, सुपरवाइजर गोपाल बंसल ने बताया की पौधरोपण कर पूरे अस्पताल परिसर को हरा भरा किया जाएगा। अभियान में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लैब स्टाफ, डीईआईसी, फार्मेसी, एमपीएचडब्ल्यू, डीडीसी, ब्लड बैंक, एचकेआरएनएल, एनएचएम कर्मचारी पौधरोपण करेंगे।

इस मौके पर सीनियर नर्सिंग अधिकारी प्रकाश कौर, राज रानी नर्सिंग अधिकारी सुमित्रा रानी, लैब तकनीशियन प्रमोद कुमार, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी सुशील मताना, सुपरवाइजर गोपाल बंसल, सुपरवाइजर सत्यप्रकाश, सतीश कुमार, माली हवा सिंह, माली रोहतश, प्रदीप कुमार समेत अन्य स्टाफ, कर्मचारी उपस्थित रहे।

[ad_2]
Fatehabad News: अस्पताल को हरा-भरा बनाने के लिए डॉक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक करेंगे पौधरोपण, 550 आए पौधे

अर्चना कामत ने 24 की उम्र में टेबल टेनिस से मुंह मोड़ा, पेरिस ओलंपिक के बाद हैरतअंगेज फैसला; अब ये है नया ख्वाब Today Sports News

Rewari News: आईटीआई में दाखिले का आज अंतिम दिन Latest Haryana News