[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 07 Sep 2024 01:38 AM IST
फतेहाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने वीडियो कॉल कर रतिया क्षेत्र की युवती का अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने की धमकी देने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने यूपी के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुफरान निवासी सिरसाे, प्रयागराज यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में रतिया क्षेत्र निवासी युवक ने बताया था कि वह और उसकी पत्नी दोनों पबजी गेम खेलते हैं। इस दौरान उसकी पत्नी की जान-पहचान गुफरान खान के साथ हो गई। इसके बाद गुफरान उनके साथ मोबाइल, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर बात करने लगा। दीपक ने आरोप लगाया कि एक दिन गुफरान ने उसकी पत्नी को वीडियो कॉल की और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद उसकी पत्नी ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद से आरोपी गुफरान खान उसकी पत्नी को बात करने के लिए तंग करने लगा। बात न करने पर उसने उसकी पत्नी को उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे मोबाइल बरामद किया है।
[ad_2]