in

Fatehabad News: अवैध शराब ठेका चलाते युवक सहित चार आरोपियों को पकड़ा Haryana Circle News

Fatehabad News: अवैध शराब ठेका चलाते युवक सहित चार आरोपियों को पकड़ा  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिला पुलिस ने भारी मात्रा में शराब सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांव कुनाल में शराब का अवैध ठेका भी पकड़ा है। पहले मामले में सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी, इस दौरान सूचना मिली कि अमरजीत निवासी भूना अपनी बोलेरो गाड़ी में भूना ठेके से भारी मात्रा में शराब लेकर गांव जांडली की तरफ जाने वाला है।

Trending Videos

इस सूचना पर पुलिस टीम ने राधा स्वामी डेरे के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान भूना की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोका और बाद में उसे भगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम अमरजीत बताया। पुलिस ने गाड़ी से 144 बोतल शराब बरामद की।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना भूना में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। दूसरे मामले में पुलिस टीम ने गांव कुनाल में शराब का अवैध ठेका पकड़ा। आबकारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम ने गांव कुनाल ठेके की जांच की। वहां मौजूद राजेंद्र निवासी कुणाल से ठेके के लाइसेंस फीस की रसीद मांगी तो वह कोई रसीद नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने मौके से 156 बोतल बीयर, 331 बोतल देसी शराब, 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बलजिंद्र निवासी स्वामी नगर फतेहाबाद को भट्टू रोड से गिरफ्तार कर उसके पास से 12 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की। एवीटी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने रतिया क्षेत्र में गश्त के दौरान नछतर सिंह उर्फ ननु निवासी बादलगढ़ को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 बोतल नाजायज शराब बरामद की है।

[ad_2]

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से 250 दिन बाद लौटेंगी:  हड्डियां-आंखें कमजोर हो जाएंगी, डीएनए में बदलाव संभव; भविष्य में कैंसर का खतरा Today World News

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से 250 दिन बाद लौटेंगी: हड्डियां-आंखें कमजोर हो जाएंगी, डीएनए में बदलाव संभव; भविष्य में कैंसर का खतरा Today World News

Fatehabad News: राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में फतेहाबाद की बुलबुल और अनिल कुमार ने मारी बाजी  Haryana Circle News

Fatehabad News: राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में फतेहाबाद की बुलबुल और अनिल कुमार ने मारी बाजी Haryana Circle News