in

Fatehabad News: अवसाद और एंग्जाइटी के कारण मरीजों में आ रहे याददाश्त भूलने के लक्षण Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। कामकाज का बढ़ता बोझ, परिवार में कलह समेत कई कारणों से तनाव और घबराहट के मरीज बढ़ रहे हैं। इन मरीजों में अल्जाइमर (याददाश्त भूलने) के लक्षण भी आ रहे हैं। अगर समय रहते उपचार नहीं लिया जाता है रोग गंभीर हो रहा है।

Trending Videos

यही नहीं मोबाइल फोन के ज्यादा प्रयोग के कारण पर अल्जाइमर के लक्षण युवाओं में भी आ रहे हैं। 65 साल की उम्र से पहले ही याददाश्त कमजोर हो रही है। जिसके कारण वे चीजों को भी भूल रहे हैं। नागरिक अस्पताल में मनोचिकित्सक की ओपीडी में रोजाना 15 से 20 मरीज अवसाद और चिंता (एंग्जाइटी) के पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी अन्य बीमारी के कारण या फिर मस्तिष्क में चोट लगने के कारण भी याददाश्त पर असर पड़ रहा है।

मोबाइल फोन के ज्यादा प्रयोग से भी याददाश्त पर असर

नागरिक अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश का कहना है कि मोबाइल फोन के ज्यादा प्रयोग से भी याददाश्त पर असर पड़ रहा है। मोबाइल फोन के प्रयोग से चिड़चिड़ापन, तनाव से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। उनमें चीजों को भूलने, तर्क करने की क्षमता में कमी आ रही है।

मनोचिकित्सक की ओपीडी में आए मरीजों की स्थिति :

बीमारी ओपीडी में आए मरीज

अवसाद 1618

एंग्जाइटी 598

सिजोफ्रेनिया 93

बायपोलर डिस्आर्डर 17

गंभीर डिप्रेशन 13

दौरे आना 130

नोट : ये आंकड़ा वर्ष 2024 में अप्रैल से जून माह तक का है।

अगर किसी को अवसाद, भूलने आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या लक्षण आ रहे हैं तो ध्यान देने की जरूरत है। लंबे समय से तनाव के शिकार लोगों में जोखिम बढ़ जाता है। इसलिए समय रहते मनोचिकित्सक से उपचार लेना चाहिए।

– डॉ. गिरीश, मनोचिकित्सक

[ad_2]

Fatehabad News: निजी बस संचालकों पर मनमानी का आरोप, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, बबली के आश्वासन के बाद माने Haryana Circle News

Fatehabad News: बेटे की हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार Haryana Circle News