फतेहाबाद। शिक्षा विभाग ने आखिरकार जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए किताबें उपलब्ध करवानी शुरू कर दी है। विद्यार्थियों को किताबें देने के लिए जिला शिक्षा विभाग के पास स्टॉक आ गया है। पहले चरण में खंड जाखल और टोहाना के स्कूलों में किताबों की सप्लाई शुरू की गई है। जिले के करीब 27 हजार विद्यार्थी एक माह से किताबों का इंतजार कर रहे थे।
किताबों न मिलने के कारण पुरानी से ही काम चलाना पड़ रहा था। कई जगह हालात यह है कि किताबों के कारण सिलेबस भी शुरू नहीं हो पाया है। मंगलवार को कक्षा छठी से आठवीं का स्टॉक आने के बाद खंड जाखल और टोहाना से शुरूआत की गई है।
इन विद्यार्थियों को मिलेंगी किताबें :
कक्षा विद्यार्थियों की संख्या
छठी 8,353
सातवीं 8,944
आठवीं 9,555
पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को मिलती हैं किताबें
शिक्षा विभाग की तरफ से कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें उपलब्ध करवाई जाती हैं। कक्षा पहली से पांचवीं के विद्यार्थियों को करीब 15 दिन पहले मिल चुकी हैं। अब कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए सप्लाई शुरू हुई है। हालांकि, सभी स्कूलों में किताबें पहुंचने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है।
वर्जन : कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए किताबें आ चुकी हैं। स्कूलों में पहुंचाई जा रही हैं। दो से तीन दिन में सभी विद्यार्थियों को किताबें मिल जाएंगी। कक्षा पहली से पांचवीं के विद्यार्थियों को पहले मिल चुकी हैं।
– निहाल सिंह, सहायक परियोजना समंवयक, समग्र शिक्षा विभाग
—————
शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास है। इस बार पिछले साल की तुलना में दाखिले भी ज्यादा होंगे। नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं।
– डॉ. संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी