in

Fatehabad News: अफसरों पर कामों में भेदभाव के आरोप विधायक बोले- हर वार्ड में विकास कराएं Haryana Circle News

Fatehabad News: अफसरों पर कामों में भेदभाव के आरोप विधायक बोले- हर वार्ड में विकास कराएं  Haryana Circle News

[ad_1]


नगर परिषद की बैठक के दौरान विधायक परमवीर सिंह, चेयरमैन नरेश बंसल व अन्य। संवाद

टोहाना। नगर परिषद कार्यालय में जनरल हाउस की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक परमवीर सिंह ने भाग लिया जबकि अध्यक्षता चेयरमैन नरेश बंसल ने की। ईओ संदीप सोलंकी, एक्सईएन अंकित वशिष्ठ सहित सभी ने विधायक का स्वागत किया।

Trending Videos

बैठक के दौरान पार्षदों ने अधिकारियों पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया। जिस पर विधायक ने कहा कि सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य करवाए जाएं तथा पूरे शहर को स्वच्छ बनाया जाए। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगवाए जाएं, सफाई कर्मचारियों को समय पर वर्दी व अन्य भत्ता दिया जाए, किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल ने वार्ड के पार्षदों के साथ मिलकर विधायक को ज्ञापन देकर टोहाना को जिला बनाने की मांग उठाने के लिए कहा।

हाउस की सामान्य बैठक में 23 में से 20 पार्षद शामिल हुए। इस मौके पर पार्षद पुष्पा मेहता, अशोक गर्ग, रोशनलाल, कमलेश रानी, जगमेल कटारिया, सतीश पुरी, सतनाम सिंह, निखिल बंसल, सीमा भाटिया, सुरेंद्र काला, बलदेव सैनी आदि उपस्थित रहे।

ये बोले पार्षद-

1. इस दौरान वार्ड 7 से पार्षद पूजा मित्तल ने कहा कि अधिकारियों द्वारा कुछ वार्डों के पार्षदों के काम लगाए जा रहे हैं, बाकियों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा पिछले साल के विकास कार्यों के टेंडर पूरे लगाए भी नहीं गए, आगे का एजेंडा बना दिया जाता है। वार्डों में बनाई सड़कों के बिल पास करने के लिए पहले एफसीसी कमेटी के अलावा पार्षद को बुलाया जाता था, लेकिन अब सब कुछ बंद कर दिया। इसमें पूरी तरह मनमानी की जा रही है।

2. वार्ड 10 के पार्षद रामकुमार सैनी ने कहा कि वार्डों में स्ट्रीट लाइट बांटने के दौरान भेदभाव बरता गया। किसी वार्ड में तो 50 तो किसी में 200-250 तक लाइट दी गईं। गलियों के निर्माण के टेंडर लगाने में भेदभाव किया जाता है। सैनी ने सामान्य बैठक हर माह बुलाने की मांग की।

3. वार्ड 4 से पार्षद संजय सपड़ा ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी, चेयरमैन, वाइस चेयरपर्सन सिर्फ तीन वार्डों में ही काम करवा रहे हैं। शहर के बाकी 20 वार्डों में कोई काम नहीं हो रहे हैं। जिस कारण उनके वार्ड की जनता उनसे सवाल पूछती है। पार्षद संजय ने कहा कि उन्होंने दो माह पूर्व मिलन चौक से लेकर पीर की दरगाह तक गंदे नाले को बंद करने की मांग उठाई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

[ad_2]

Fatehabad News: महिलाओं की खो-खो में ठुईयां, पुरुषों की वॉलीबाल में किरढान बनी विजेता  Haryana Circle News

Fatehabad News: महिलाओं की खो-खो में ठुईयां, पुरुषों की वॉलीबाल में किरढान बनी विजेता Haryana Circle News

Fatehabad News: महिला वार्ड में पुरुषों के प्रवेश पर लगी रोक, वर्दी बिना मिले कर्मचारी तो होगी कार्रवाई  Haryana Circle News

Fatehabad News: महिला वार्ड में पुरुषों के प्रवेश पर लगी रोक, वर्दी बिना मिले कर्मचारी तो होगी कार्रवाई Haryana Circle News