{“_id”:”67a64d2996c570795203f960″,”slug”:”cash-theft-by-breaking-two-donation-boxes-in-shiva-temple-located-in-grain-market-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-129006-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर में दो दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रतिया टूटा हुआ ताला दिखाते हुए व्यापार मंडल के प्रधान रूप गर्ग : संवाद – फोटो : सीएचसी में स्ट्रेचर न मिलने पर परिजन की गोद में घायल।
रतिया। अनाज मंडी में स्थित शिव मंदिर के ताले तोड़कर चोर दो दानपात्रों से रुपये चोरी कर ले गए। सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला।
Trending Videos
वहीं चोरी का पता लगा तो मंदिर कमेटी के प्रधान वीरेंद्र कुमार व अन्य श्रद्धालु भी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रधान वीरेंद्र कुमार, व्यापार मंडल के प्रधान रूप गर्ग, अनिल जैन, हरबंस खन्ना, गुरदास आदि ने बताया कि इससे पूर्व भी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस उक्त चोरी का भी कोई सुराग नहीं लगा पाई और फिर से मंदिर में चोरी हो गई।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस से मांग की है कि रात को गश्त बढ़ाई जाए और मंदिर में चोरी करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।