{“_id”:”67b4cf1a7e97c31b370f02f2″,”slug”:”piles-of-garbage-in-grain-market-traders-upset-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-129553-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: अनाजमंडी में लगे कूड़े के ढेर, व्यापारी हुए परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मार्केट कमेटी कार्यालय की दीवार के साथ लगे हुए कचरे के ढेर
तिया। अनाज मंडी में पिछले कई दिनों से सफाई की सुचारू व्यवस्था न होने के कारण जगह जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। जिस कारण व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
व्यापारियों ने मार्केट कमेटी अधिकारियों से उचित सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है। व्यापारियों ने बताया कि अनाजमंडी में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं है। जिस कारण मंडी के हर प्रत्येक कोने पर गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इन कचरे के ढेर में पशु मुंह मारते रहते हैं।
व्यापारियों ने बताया कि मार्केट कमेटी की कार्यालय की दीवार के साथ भी पिछले एक महीने से कचरा के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए लेकिन कमेटी के कर्मचारियों द्वारा वहां पर भी सफाई नहीं करवाई जा रही। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव व एसडीएम से मांग की है कि सफाई व्यवस्था बहाल करवाई जाए।
इस बारे में जब मार्केट कमेटी के सचिव राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनाज मंडी क्षेत्र में रोजाना सफाई होती है अगर कहीं कोई समस्या है तो उसे हल करवा दिया जाएगा। मार्केट कमेटी कार्यालय की दीवार के साथ जो कचरा पड़ा हुआ है वह नगर पालिका के क्षेत्र में आती है। नगर पालिका सचिव को सफाई के लिए पत्र लिखकर इस कचरे के ढेर को भी साफ करवा दिया जाएगा।