[ad_1]
एमएम कॉलेज में पीजी कोर्स में दाखिले को लेकर फीस जमा करवाती छात्रा।
फतेहाबाद। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशानुसार स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की दाखिला प्रक्रिया जारी है। रिक्त सीट पर दाखिले फिजिकल काउंसिलिंग के जरिये किए जा रहें हैं। दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है।
शहर के मनोहर मेमोरियल कॉलेज में उपलब्ध 13 पीजी कोर्स की 550 सीटाें पर अब तक 244 छात्र दाखिला ले चुके हैं। वहीं राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में उपलब्ध 7 पीजी कोर्स की 300 सीट पर अब तक 122 छात्राओं ने दाखिला लिया है। मनोहर मेमोरियल कॉलेज में 306 सीटों और महिला महाविद्यालय में 178 सीटों पर दाखिले होने बाकी हैं। शनिवार को मनोहर मेमोरियल कॉलेज में फिजिकल काउंसिलिंग के तहत सिर्फ दो सीटों पर ही दाखिला हुआ है।

दाखिले के लिए दस्तावेज सत्यापन करवाना अनिवार्य
स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को फीस जमा करवाने के साथ-साथ दस्तावेज सत्यापन करवाना अनिवार्य है, अन्यथा दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। फीस जमा करवाने के साथ ही दस्तावेज सत्यापन भी की जा रही है। इसके लिए महाविद्यालयों में अलग-अलग टीमें बनाई हुई हैं।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा स्नातकोत्तर एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा खोल दिया गया है। रिक्त सीट पर फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिले किए जा रहे हैं। मनोहर मेमोरियल कॉलेज में अब तक 13 कोर्स में उपलब्ध कुल 550 सीट में से 244 सीट पर दाखिले हो चुके हैं। संभावना हैं जल्द ही शेष सीटों पर भी दाखिला पूर्ण कर लिया जाएगा।
– गुरचरण, प्राधानाचार्य, एमएम काॅलेज फतेहाबाद।

[ad_2]
Fatehabad News: स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिला को लेकर फिजिकल काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी