[ad_1]
फतेहाबाद के जिला मुख्यालय महाविद्यालय में मान्यता को लेकर पहुंची सीडीएलयू सिरसा की टीम
फतेहाबाद। जिला मुख्यालय के राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। सेक्टर 5 में आठ एकड़ में बनने वाले भवन का अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास 12 अगस्त को भी हो सकता है। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के पांच महाविद्यालयों के भवन का एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिलान्यास किया जाना है, इसमें यह महाविद्यालय भी शामिल है। जिला मुख्यालय का राजकीय महाविद्यालय पिछले साल ही शुरू हुआ था। फिलहाल महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा के भवन में इसकी कक्षाएं चल रही हैं। जगह को लेकर पिछले एक साल से कयास लगाए जा रहे थे। दो से तीन बार जगह चयन को लेकर प्रस्ताव सरकार को भेजे गए, लेकिन सिरे नहीं चढ़ा। अब जगह फाइनल होने की आस बढ़ी है।
नए बस स्टैंड के साथ बनेगा कॉलेज
सेक्टर-5 में बस स्टैंड के पास ही राजकीय महाविद्यालय का निर्माण होगा। इसको लेकर आठ एकड़ जगह चयनित की गई है। पहले इस जगह का चयन मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया था लेकिन ये प्रोजेक्ट रसूलपुर में चला गया। जगह को उच्चतर शिक्षा विभाग के नाम करने के लिए मुख्यालय स्तर पर ही प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले गांव बरसीन की पंचायत जगह देने को आगे आई लेकिन प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया। डाइट मताना में भी प्रयास किया गया था, लेकिन इसे भी मंजूरी नहीं मिली थी।
उधार की जगह पर लग रही हैं कक्षाएं
राजकीय महाविद्यालय की मांग लंबे समय से चल रही थी। पिछले साल उच्चतर शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय में राजकीय महाविद्यालय शुरू किया। महाविद्यालय महिला महाविद्यालय में उधार की जगह पर चल रहा है और कक्षाएं लगाई जा रही है। यहां पर दो संकाय शुरू किए गए है। जिसमें आर्ट्स और कॉमर्स संकाय शामिल है। लेकिन फिलहाल इस साल आर्ट्स में 55 और कॉमर्स में मात्र 5 ही दाखिले हुए है।
मान्यता को लेकर सीडीएलयू अधिकारियों ने किया निरीक्षण
महाविद्यालय की मान्यता को लेकर सीडीएलयू अधिकारियों ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। महाविद्यालय फिलहाल महिला महाविद्यालय भोड़िया खेडा की जगह पर चल रहा है। प्रिंसिपल का कहना है कि सीडीएलयू द्वारा एक-एक साल करके मान्यता दी जा रही है। जब पूरे संसाधन हो जाएंगे तो स्थायी मान्यता मिल जाएगी।
कोट
नए भवन के निर्माण को लेकर शिलान्यास अगले सप्ताह होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिलान्यास करेंगे।
-डॉ. विवेक सैनी, प्रिंसिपल, राजकीय महाविद्यालय, जिला मुख्यालय
[ad_2]
Fatehabad News: सेक्टर 5 में जिला मुख्यालय का महाविद्यालय बनना तय, अगले सप्ताह होगा भवन का शिलान्यास