[ad_1]
रतिया। हरियाणा के सिख एकता दल की ओर से सिख समाज को एकजुट कर अपने हकों की आवाज बुलंद करने के लिए गुरुद्वारा पुराना बाजार में बैठक की गई। इस बैठक में हरियाणा सिख एकता दल की ओर से जगदीप सिंह औलख, अमृत सिंह बुग्गा, सुखविंद्र सिंह झबर, पंजाब सिंह निसिंग ने सिख समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से राजनीतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से हर पार्टी व सरकारों की उपेक्षा झेल रहे सिख समाज ने अब एकजुट होकर प्रदेश में अपने हक लेने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि करनाल में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में मौजिज सिखों व सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठकें बुलाई जा चुकी हैं, जिसके तहत ही रतिया के गुरुद्वारा साहिब में सिख समाज की बैठक बुलाकर प्रदेश के सिखों के भविष्य पर चिंतन किया गया है। उन्होंने बैठक में कहा की 8 सितंबर को करनाल में आयोजित सिख सम्मेलन में सभी सिख समुदाय के लोग धड़ेबंदी व पार्टीबाजी से ऊपर उठकर न्यूनतम सांझा कार्यक्रम के तहत इस सम्मेलन में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा में 20 सीटों पर सिख समुदाय को प्रतिनिधित्व देने अगर कोई सीट रिजर्व हो तो ऐसी सीट पर रिजर्व सिख मजहबी, रविदासिया आदि को टिकट दी जाए। अगली लोकसभा में सिख समुदाय के दो प्रतिनिधियों को टिकट मिले व राज्यसभा में भी हरियाणा के सिख समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। वहीं हरियाणा में पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा प्राप्त है, लेकिन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पंजाबी के टीचर नहीं हैं। पंजाबी टीचर भर्ती का रिजल्ट भी लंबित है। पिछला रिजल्ट निकाला जाए व जिन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पंजाबी टीचर नहीं हैं वहां पोस्ट दी जाए।
पंजाबी साहित्य अकादमी को पहले की तरह स्वतंत्र प्रभार दिया जाए ताकि पंजाबी भाषा के विकास के कार्य हो सकें। सोशल मीडिया पर सिख धर्म, गुरु साहिबान, सिख कौम के बारे गलत प्रचार करने व सिखों को टारगेट बनाकर व गलत शब्द इस्तेमाल कर हमला करने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए हर जिले में एसआईटी का गठन किया जाए। परीक्षाओं में अमृतधारी बच्चों के ककार न उतरवाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। राज्य में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जाए।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में हरियाणा के सिखों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। सिख आबादी वाले सभी जिलों में सिख कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए सरकारी स्थान व अन्य जातियों को दी गई ग्रांट की तर्ज पर ग्रांट दी जाए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव अति शीघ्र करवाए जाएं व चुनाव से पहले नए वोट बनवाने व पुरानी वोटर सूची को ठीक करने की हिदायत दी जाए। इस मौके पर रविंद्र सिंह हिजरावांकलां, गुरवंत सिंह अहरवां, जरनैल सिंह, परमजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह भट्टी, प्रो. राजवंत सिंह रानियां, सुरेंद्र सिंह गिल सिरसा, सतनाम सिंह लांबा, तेजिंद्र सिंह औजला, फतेह सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Fatehabad News: सिख समाज ने विधानसभा सीटों में 20 सीटों पर मांगा प्रतिनिधित्व