[ad_1]
गांव रूपावाली के राजकीय विद्यालय में काटे गए पेैड़ों के मामले में कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण
कुलां। गांव रूपावाली के राजकीय विद्यालय में तीन माह पहले हरे-भरे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करने के मामले में सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामवासी सीताराम व पाल सिंह ने करीब तीन माह पहले ग्राम पंचायत और गांव की बनी हुई कमेटी के सदस्यों द्वारा मिलीभगत कर अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई की सीएम विंडो पर शिकायत दी थी। मगर अभी तक शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसे लेकर अब गांव के लोगों ने पुन: एकत्रित होकर इस मुद्दे को उठाया है।
सीएम विंडो में दी गई शिकायत के अनुसार उक्त लोगों ने गांव के सरकारी स्कूल में रोपे गए 30-35 वर्ष पुराने कीकर के पेड़, सरस, डेक, तूत, टयालिया की अवैध रूप से कटाई करवाई थी। ग्रामवासी सीता राम, तेलू राम, जीवन सिंह, जरनैल सिंह, पूर्व सरपंच पाला सिंह, सलवंत सिंह, जगतार सिंह, भोला सिंह, जसवीर सिंह, इंदराज, काला राम, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, राम, सेवक, मोमन आदि ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ऐसा कोई मामला नहीं है। सभी आरोप निराधार है। गांव के कुछ लोग राजनीतिक रंजिश के कारण ऐसा कर रहे हैं।
-जीवन राम, सरपंच प्रतिनिधि, गांव रूपावाली
[ad_2]
Fatehabad News: सरकारी स्कूल में पेड़ों की कटाई, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई