in

Fatehabad News: समाधान शिविर में नहीं आए मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन, डीसी ने नोटिस जारी करने के दिए आदेश HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: समाधान शिविर में नहीं आए मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन, डीसी ने नोटिस जारी करने के दिए आदेश HaryanaCircle.com Fatehabad News



लघु सचिवालय में समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनती डीसी मनदीप कौर। 

फतेहाबाद। लघु सचिवालय में शुक्रवार को लगे समाधान शिविर में नहीं पहुंचने पर मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन को डीसी मनदीप कौर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, गांव भोड़िया खेड़ा निवासी ग्रामीण विजयपाल ने गांव भोड़िया खेड़ा से मानावाली व बनगांव तक बनी सड़क में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की शिकायत डीसी मनदीप कौर के समक्ष रखी। विजयपाल ने डीसी से निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की।

Trending Videos

डीसी को बताया गया कि यह सड़क मार्केटिंग बोर्ड ने बनाई है। इस पर डीसी ने मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन के बारे में पूछा तो वह गैरहाजिर मिले। इससे नाराज डीसी ने तत्काल सीटीएम परमेश सिंह को मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन आनंद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसपी आस्था मोदी, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीआरओ श्यामलाल, डीडीपीओ अनूप सिंह, एसई ओपी बिश्नोई, डीईओ संगीता बिश्नोई, ईओ राजेंद्र सोनी, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली, कष्ट निवारण समिति सदस्य जगदीश राय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शिकायतों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश

डीसी मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। इसकी एक कॉपी आवेदनकर्ताओं को भी भेजी जाए। विभागों द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्ट के लिए उपायुक्त कार्यालय ने एक नई ईमेल आईडी जारी की हुई है, विभागाध्यक्षों को उस पर रिपोर्ट भेजनी है। डीसी ने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे समाधान शिविर की गंभीरता को समझें और तय समय में अपना जवाब अवश्य दें।

शुक्रवार को आईं 54 शिकायतें, 41 का हुआ समाधान

शिविर में शुक्रवार को 54 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 41 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। शिविर में गांव शेखपुर दड़ौली निवासी देवसी राम ने कहा कि वह कैंसर पीड़ित है, उसे बस पास बनवाना है। डीसी ने सीएमओ और रोडवेज जीएम को निर्देश दिए कि प्रार्थी का बस पास नियमानुसार बनवा कर दिया जाए। भूना के वार्ड 9 के पार्षद ने शिकायत रखी की कि उनके वार्ड के घर ऊंचाई पर पड़ते हैं और नीचे घरों में पानी के अवैध कनेक्शन लगे हुए हैं, जिसके कारण उनके घरों में पानी सप्लाई नहीं हो पाती। इस पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग को अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। शिव चौक निवासी सुनीता रानी ने कैंसर पीड़ित पेंशन बनवाने की अपील की। इस पर भी डीसी ने संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।


Fatehabad News: समाधान शिविर में नहीं आए मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन, डीसी ने नोटिस जारी करने के दिए आदेश

Fatehabad News: सेक्टर 5 में जिला मुख्यालय का महाविद्यालय बनना तय, अगले सप्ताह होगा भवन का शिलान्यास HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: सेक्टर 5 में जिला मुख्यालय का महाविद्यालय बनना तय, अगले सप्ताह होगा भवन का शिलान्यास HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला, शरीर को 8 जगह से नोंचा HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला, शरीर को 8 जगह से नोंचा HaryanaCircle.com Fatehabad News