in

Fatehabad News: रोजाना 150 से अधिक लोग बुक करवा रहे ट्रेन का टिकट Haryana Circle News

Fatehabad News: रोजाना 150 से अधिक लोग बुक करवा रहे ट्रेन का टिकट  Haryana Circle News

[ad_1]


सीएससी सेंटर पर ट्रेन की टिकट को लेकर जानकारी लेता युवक। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

फतेहाबाद। नवरात्र और दशहरा पर्व संपन्न होने के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। अब कुछ दिनों के बाद करवाचौथ, फिर दिवाली और छठ पूजा नजदीक है। इन पर्व को लोग अपनों के साथ मनाना पसंद करते हैं। इसलिए लोग त्योहार से पहले घर पहुंचने के लिए तैयारी करने लगे हैं।

जिले में बाहर से आकर काम कर रहे लोग दिवाली और छठ पूजा का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए अभी से ट्रेन की टिकट की बुकिंग करवा रहे हैं। शहर में ऑनलाइन काम करने वालों और सीएससी सेंटर पर लोग ट्रेन की टिकट की बुकिंग करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ताकि उनको कंफर्म टिकट मिल सके। सीएससी संचालकों का कहना है कि ज्यादातर बुकिंग यूपी, एमपी, बिहार, ओडिशा, गुजरात, हिमाचल आदि के लिए करवा रहे हैं।

इन रुटाें पर ज्यादातर ट्रेनों दिल्ली से चलती हैं। पहले शहर के पुरानी कचहरी रोड पर रेलवे विभाग की ओर ट्रेनों की टिकट बुकिंग के लिए एक आरक्षण खिड़की भी चलाई जाती थी, जो पिछले 4 साल से बंद पड़ी है। जिसके बाद से ट्रेन में सफर करने वाले यात्री सीएससी सेंटर पर जाकर ट्रेन की टिकट बुक करवा रहे हैं।

रोजाना 150 से अधिक प्रवासी करवा रहे बुकिंग : शहर में सीएससी संचालक धीरज, साहिल, गोल्डी, गुलशन, सुनील आदि ने बताया कि उनके पास रोजाना कुल 150 से अधिक प्रवासी लोग ट्रेन की टिकट बुक करवाने के लिए आ रहे हैं। ज्यादातर बुकिंग उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के जिलों की आ रही है। दिवाली का त्योहार नजदीक होने के कारण टिकट कंफर्म नहीं होने की चिंता भी लोगों को है।

खुद नहीं कर रहे बुकिंग, ठगी होने का लग रहा डर

सीएससी संचालक के पास टिकट बुक करवाने के लिए पहुंचे सोमनाथ, सुनील, बाबूराम, रवि आदि ने बताया कि वे खुद ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें ठगी होने का डर बना हुआ है। कुछ साथियों के साथ पिछले साल ऐसा फ्रॉड हुआ था। बुकिंग करने के लिए मोबाइल पर रेलवे की बुकिंग लिखकर सर्च किया था। उसके बाद सारा विवरण भरा और अपने खाते से बुकिंग के जो पैसे दिखाई दिए, वो भी कट गए, बाद में पता चला कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। जिस कारण वे दिवाली पर घर नहीं जा सके। उसके बाद से वे दुकान पर जाकर टिकट बुक करवाते हैं।

[ad_2]

ADHD की चपेट में हर चार में से एक युवा, नई स्टडी ने खोला ऐसा राज Health Updates

ADHD की चपेट में हर चार में से एक युवा, नई स्टडी ने खोला ऐसा राज Health Updates

Fatehabad News: जिले के 65 गांवों में ई-लाइब्रेरी के भवन तैयार, सामान का इंतजार  Haryana Circle News

Fatehabad News: जिले के 65 गांवों में ई-लाइब्रेरी के भवन तैयार, सामान का इंतजार Haryana Circle News