in

Fatehabad News: मकान में चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में आठ चोरी की घटनाएं स्वीकारी HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: मकान में चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में आठ चोरी की घटनाएं स्वीकारी HaryanaCircle.com Fatehabad News

[ad_1]


पुलिस गिरफ्त में चोरी का आरोपी विकास

टोहाना। शहर पुलिस ने भूना रोड पर मकान में घुसकर चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को आंबेडकर चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के गांव खनौरी निवासी विकास के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में खनौरी निवासी कर्मबीर को काबू किया था, जिससे पूछताछ के आधार पर विकास को पकड़ा है। इस मामले का तीसरा आरोपी सूरज अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Trending Videos

शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को प्रीत विहार निवासी संदीप कुमार ने शिकायत दी थी कि वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। रात को जब उसने अपने घर के कैमरे चेक किए तो देखा कि कुछ युवक उसके घर में घुसे हुए थे। चोर सोने-चांदी के गहने व 18 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई मलकीत सिंह की टीम अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के दौरान आरोपी विकास ने बताया कि उसने अपने दोस्त सूरज व कर्मवीर के साथ मिलकर करीब 8 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

कबूली गई चोरी की घटनाएं

1. करीब 2 महीने पहले पंजाब के खनौरी में परचून की दुकान से 10,000 रुपये चोरी किए।

2. करीब 2 महीने पहले खनौरी में एक मोटरसाइकिल शिव मंदिर के पास से चोरी की।

3. करीब एक माह पहले हिसार से एक मोटरसाइकिल चोरी की।

4. करीब 3 महीने पहले खनौरी की शिव मंदिर कॉलोनी से 50,000 रुपये चोरी किए।

5. करीब 3 महीने पहले मतोली पंजाब से एक घर से करीब 2 तोले सोना चोरी किया।

6. करीब एक साल पहले नरवाना के गढ़ी में घर से सोना व 25,000 रुपये चोरी किए।

7. करीब एक साल पहले कैथल जिले के कलायत में एक घर से सोना व चांदी चोरी किए।

8. करीब 3 साल पहले अनदाना पंजाब से सोना व 45000 हजार रुपये चोरी किए।

[ad_2]
Fatehabad News: मकान में चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में आठ चोरी की घटनाएं स्वीकारी

पराली को आग लगाकर मित्र कीटों को नष्ट कर रहे किसान : आचार्य देवव्रत HaryanaCircle.com Fatehabad News

पराली को आग लगाकर मित्र कीटों को नष्ट कर रहे किसान : आचार्य देवव्रत HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: बुनियाद केंद्रों पर अब खुद का होगा इंटरनेट कनेक्शन, विभाग ने प्रत्येक सेंटर को जारी किया बजट HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: बुनियाद केंद्रों पर अब खुद का होगा इंटरनेट कनेक्शन, विभाग ने प्रत्येक सेंटर को जारी किया बजट HaryanaCircle.com Fatehabad News