in

Fatehabad News: भट्टू रेलवे स्टेशन के लिए बस नहीं मिलने के कारण हिसार या सिरसा जा रहे रेलयात्री Haryana Circle News

Fatehabad News: भट्टू रेलवे स्टेशन के लिए बस नहीं मिलने के कारण हिसार या सिरसा जा रहे रेलयात्री  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के भट्टूकलां में बना रेलवे स्टेशन।

फतेहाबाद। जिला मुख्यालय में रेल की सुविधा को तरस रहे लोगों को आसपास बने रेलवे स्टेशनों की सुविधा का भी फायदा नहीं मिल रहा। भट्टू रेलवे स्टेशन के लिए बस नहीं मिलने के कारण रेलयात्री हिसार या सिरसा जा रहे हैं।

Trending Videos

जिला मुख्यालय व उसके आसपास रहने वाले गांवों को भट्टू कलां रेलवे स्टेशन का ही सहारा है। मगर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कोई भी बस फतेहाबाद से भट्टू या भट्टू से फतेहाबाद नहीं आती। इस दौरान कुल सात ट्रेनों का ठहराव होता है।

भट्टू से दिल्ली व भट्टू से बठिंडा जाने वाली ट्रेन रात के समय ही रुकती है। रेल में सफर करने वाले जिला मुख्यालय के यात्रियों को भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए सात बजे के बाद बस की कोई सुविधा नहीं मिलती है। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर रात करीब आठ बजे दिल्ली से बठिंडा जाने वाली ट्रेन आती है, इन लोगों को भी फतेहाबाद आने में काफी दिक्कत होती है। मजबूरन रेल यात्री ऑटो में 50 रुपये प्रति सवारी देकर भट्टू कलां व फतेहाबाद जाने को मजबूर होते हैं।

फतेहाबाद से भट्टूकलां जाने के लिए रोडवेज विभाग की ओर से दिन में तो हर आधे घंटे बाद बसों की सुविधा है। यहां से स्पेशल वाया भट्टूकलां से चौपटा, राजस्थान के भादरा व नोहर के लिए बसें चलती रहती हैं। मगर सात बजे के बाद फतेहाबाद से भट्टू कलां व भट्टू कलां से फतेहाबाद के लिए बसों का पहिया रुक जाता है। मजबूरन लोगों को हिसार या सिरसा जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।

ऑटो चालक प्रति सवारी भट्टू कलां पहुंचाने के लेते हैं 50 रुपये

शाम को सात बजे के बाद हालात यह है कि भट्टू रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए यात्रियों को 50 रुपये प्रति सवारी ऑटो के लिए देनी पड़ती है। यही हालात रात को ट्रेन से भट्टू कलां आने वाले यात्रियों के साथ होती है। रात को उनको कोई बस नहीं मिलती, जिस कारण यात्रियों को कई बार तो 400 रुपये में एक ऑटो लेकर फतेहाबाद आना पड़ता है। रात को राजस्थान से एक बस भट्टू से होकर फतेहाबाद आती है, लेकिन वो ट्रेन के समय से पहले ही फतेहाबाद के लिए भट्टू कलां से रवाना हो जाती है।

बस न मिलने पर रेल यात्री रुकते हैं हिसार या सिरसा

व्यापारी विनोद अरोड़ा, रामकुमार, नरेश कुमार, विक्रम सिंह बताते हैं कि भट्टू रेलवे स्टेशन पर आने व जाने के लिए बस न मिलने से फतेहाबाद व उसके आसपास के गांवों के लोग रेलयात्रा करने के लिए सिरसा या हिसार रेलवे स्टेशन पर जाकर ही ट्रेन पकड़ते है। सिरसा व हिसार से फतेहाबाद के लिए रात के समय हर तीस मिनट पर बस मिल जाती है। जिस कारण रेल यात्री बस न मिलने के कारण भट्टू कलां से ट्रेन न पकड़ कर सिरसा व हिसार से ट्रेन पकड़ते हैं। अगर भट्टू तक बसों का आवागमन देर रात तक हो तो फतेहाबाद के लोगों को भी रेलवे का सस्ता व सुगम सफर मिल सकता है।

यात्रियों की मांग के अनुसार फतेहाबाद से भट्टू के लिए रोडवेज प्रशासन द्वारा बसें चलाई जा रही हैं। फिर भी अगर यात्रियों को दिक्कत आ रही है तो उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

– सुभाष ढांड, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज फतेहाबाद

[ad_2]

Gurugram News: गला घोंटकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: गला घोंटकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार Latest Haryana News

पूर्व ब्रिटिश PM जॉनसन की किताब में मोदी की तारीफ:  लिखा- वे बदलाव लाने वाले नेता, नेहरू कहते थे भारत हमेशा रूस का साथ देगा Today World News

पूर्व ब्रिटिश PM जॉनसन की किताब में मोदी की तारीफ: लिखा- वे बदलाव लाने वाले नेता, नेहरू कहते थे भारत हमेशा रूस का साथ देगा Today World News