[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:01 AM IST
भट्टूकलां। भट्टू में सोमवार देर शाम को आपसी विवाद में तेजधार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। विवाद में दूसरे पक्ष से भी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टूकलां में लाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को राजकीय महाविद्यालय के समीप किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में तेजधार हथियार से हमला होने से भट्टूकलां निवासी अमित व पूर्व जिला पार्षद राजकुमार घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाने पर 37 वर्षीय अमित को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं राजकुमार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और डीएसपी कुलवंत सिंह भी मौके पर पंहुचे। भट्टू थाना प्रभारी देवेन्द्र नैन ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Fatehabad News: भट्टू में तेजधार हथियार से हमला कर युवक की हत्या