in

Fatehabad News: भट्टूकलां-सूलीखेड़ा रोड के जर्जर होने से लोग परेशान, प्रशासन से ठीक करवाने की उठाई मांग HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: भट्टूकलां-सूलीखेड़ा रोड के जर्जर होने से लोग परेशान, प्रशासन से ठीक करवाने की उठाई मांग HaryanaCircle.com Fatehabad News



भट्टूकलां में रेलवे फाटक के समीप टुटी सड़क।

भट्टूकलां। भट्टूकलां-सूलीखेड़ा रोड की हालत खस्ता होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण इस सड़क से गुजरने वाले में रोष व्याप्त है। भट्टूकलां रेलवे फाटक से लेकर काॅलेज तक की करीब आधा किलोमटीर लंबी सड़क तो पूरी तरह से टूट कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। मामूली सी बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाता है।

Trending Videos

लोगों के अनुसार प्रशासन ने इन गड्ढों में पिछले दिनों कुछ जगहों पर ईंट-पत्थर व रेत डलवाकर लीपापोती की थी, लेकिन वीरवार को हुई मामूली बारिश में फिर से टूट गई। जिससे इस रोड से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस सड़क की तुरंत मरम्मत करने की गुहार लगाई है, क्योंकि रोजाना इस सड़क से हजारों लोगों का आवागमन होता है। संवाद

लोगों ने बताई समस्या, बोले-

करीब एक माह से भी अधिक समय से इस सड़क का बुरा हाल है। माचरा मंडी से अपनी दुकान पर आने के लिए प्रतिदिन इसी जर्जर सड़क से गुजरना पड़ता है। बारिश होने पर कई मोटरसाइकिल सवार भी इन गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं।

-सुदेश शर्मा, भट्टूमंडी

सड़क की हालत बहुत खराब है। राजकीय महाविद्यालय जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। कॉलेज आने वाले व गांवों में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के दिनों में तो यहां से गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता है।

लाखन, भट्टूकलां

भट्टूमंडी से आदमपुर के लिए जाने वाले लोगों के लिए यह सड़क पिछले काफी दिनों से टूटी हुई है। संबंधित विभाग इस सड़क की मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

-रोहित, गांव खाबड़ाकलां

आदमपुर रोड पर जब से बेसमेंट की दुकानें बनी है, तब से उक्त दुकानदार बेसमेंट का पानी निकाल कर सड़क पर छोड़ देते हैं। जिससे यह सड़क बार-बार टूट रही है। प्रशासन लोगों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

-मिसरी लाल, गांव ढाबी खुर्द

भट्टूमंडी के रेलवे फाटक से लेकर काॅलेज तक इस सड़क को ऊंचा उठाया जाएगा। इसको लेकर टेंडर लगाया जा चुका है। टेंडर कई टुकड़ों में लगाया गया है। जिस ठेकेदार को यह टेंडर दिया गया है, वह अभी एक टुकड़े पर काम कर रहा है। इस काम के पूरा होने पर यहां सड़क को ऊंचा उठाकर चौके लगाकर सड़क को बनाया जाएगा। वहीं जिन दुकानदारों ने बेसमेंट बना रखे है, उन्हें पानी सड़क पर डालने से रोका जाएगा।

-सचिन, जेई, पीडब्ल्यूडी


Fatehabad News: भट्टूकलां-सूलीखेड़ा रोड के जर्जर होने से लोग परेशान, प्रशासन से ठीक करवाने की उठाई मांग

Fatehabad News: छुट्टी के दिन भी खुली ओपीडी व लैब, ग्रुप डी में चयनित युवाओं के हुए मेडिकल HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: छुट्टी के दिन भी खुली ओपीडी व लैब, ग्रुप डी में चयनित युवाओं के हुए मेडिकल HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: झोटा चोरी करके बेचने ले जा रहे बाप-बेटे को लोगों ने पकड़ा, हुई हाथापाई HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: झोटा चोरी करके बेचने ले जा रहे बाप-बेटे को लोगों ने पकड़ा, हुई हाथापाई HaryanaCircle.com Fatehabad News