[ad_1]
फतेहाबाद। हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को जिले भर के डेंटल सर्जन दो घंटे की पैन डाउन हड़ताल पर रहे। डॉक्टर अपनी ओपीडी में रहे लेकिन मरीजों का सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक उपचार नहीं किया। जिले में 10 डेंटल सर्जन हैं। इसके चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। जिले भर में डेंटल की करीब 750 से 800 मरीजों की ओपीडी होती है।
मांगों को लेकर डेंटल सर्जन ने एडीसी राहुल मोदी को ज्ञापन भी दिया। प्रधान डॉ. घनश्याम ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को डॉक्टर खाली पेट रहकर मरीजों का उपचार करेंगे। 19 से 21 अगस्त तक सांसद और विधायकों को मांग पत्र दिए जाएंगे। 24 अगस्त को डेंटल सर्जन सुबह 10 बजे से 4 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे।
हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के सदस्य मेजर डॉ. शरद तुली ने बताया कि उनकी सरकार से मांग है कि डेंटल सर्जन को चिकित्सा अधिकारियों की तरह 5, 10, 15 वर्ष कार्यकाल पर मिलने वाले 100 फीसदी एसीपी व अन्य लाभ दिए जाएं। ग्रुप बी से एक में शामिल किया जाए। चिकित्सा अधिकारियों की भांति स्पेशल कैडर में शामिल किया जाए।
प्रत्येक 50 बेड के अस्पताल में वरिष्ठ डेंटल सर्जन का पद लागू किया जाए। पिछले दो साल से वरिष्ठ दंत सर्जन के रिक्त पदों पर लंबित पदोन्नति सूची को जारी किया जाए। अगर सरकार मांगे नहीं मानती तो 25 अगस्त को बैठक करके निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर इस दौरान डॉ. राजेश सिंगला, मेजर डॉ. शरद तुली, डॉ. तमन्ना, डॉ. रश्मि आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Fatehabad News: डेंटल सर्जन ने दो घंटे रखी पैन डाउन हड़ताल, इंतजार करते रहे मरीज