[ad_1]
फतेहाबाद के डाकघर से तिरंगा खरीदते ग्राहक।
फतेहाबाद। स्वतंत्रता दिवस के चार दिन बाद 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इस कारण डाकघर और बाजार में तिरंगे और राखी की मांग बढ़ गई है। स्वतंत्रता दिवस के लिए डाक विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 4000 झंडे मंगवाए हैं। एक तिरंगे की कीमत 25 रुपये निर्धारित की गई है। नागरिक तिरंगा खरीदने के लिए डाकघर आ रहे हैं। तिरंगे की लंबाई 72 सेंटीमीटर और चौड़ाई 48 सेंटीमीटर है।
वहीं डाकघर से लोग गंगाजल और राखी की भी खरीदारी कर रहे हैं। वहीं ऑनलाइन माध्यम से भी नागरिक तिरंगे की खरीदारी कर रहे हैं। बुकिंग कराने के बाद डाक विभाग 24 घंटे में निर्धारित स्थान पर तिरंगा पहुंचा देता है। इसके साथ ही बाजारों से भी लोग तिरंगों की खरीदारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों को पिछले तीन वर्षों से डाकघर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक घरों की छत पर, कार्यालयों में और विद्यालय में झंडा फहराकर जश्न मनाया जाता है।
अब तक विदेशों में भेजी 500 राखियां
डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए इस बार विशेष प्रकार का लिफाफा तैयार किया गया है, जो वाटरप्रूफ भी है। नागरिक इन लिफाफों को खरीदने के लिए भी डाकघर पहुंच रहे हैं। जिले से विदेशों में राखियां भेजने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। फतेहाबाद डाकघर से करीब 500 राखियां विदेश भेजी जा चुकी हैं। विदेशों में दूरी के हिसाब से राखियां पांच से दस दिन में पहुंचाई जा रही है।
डाक विभाग ने 4000 तिरंगे मंगवाए हैं। नागरिक 25 रुपये देकर तिरंगा खरीद सकते हैं। इसी तरह राखियां भेजने का सिलसिला भी जारी है। विदेशों में भी राखियां जा रही हैं।
बेगराज, उप डाकपाल, डाकघर फतेहाबाद
[ad_2]
Fatehabad News: डाकघर से 25 रुपये में खरीद सकेंगे तिरंगा, ऑनलाइन बुकिंग करने पर 24 घंटे में होगा उपलब्ध