[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 12 Aug 2024 12:36 AM IST
फतेहाबाद। शहर के अशोक नगर में झोटा चोरी करके उसकी तस्करी कर रहे बाप-बेटा को लोगों ने पकड़ लिया। घटना के दौरान आरोपी बाप-बेटा ने लोगों के साथ मारपीट भी की। सूचना मिलने पर शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बाप-बेटे को काबू कर लिया। मामले में पुलिस ने अशोक नगर निवासी रमेश महंत की शिकायत पर आरोपी ईशान व कैफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रमेश महंत ने बताया कि ईशान व कैफ ने एक खाली मकान किराये पर लिया हुआ है। उक्त आरोपियों ने दो-तीन दिन से एक झोटा बांध रखा था। शक हुआ कि झोटा कहीं से चोरी करके लाए है और उसके एक साइड में दाग भी है। रात को उक्त आरोपी मकान में गए और झोटे को गाड़ी में लोड करके कहीं बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। जब गाड़ी में झोटे को लोड किया गया तो मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। आरोप है कि लोगों ने उक्त आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया तो हाथापाई भी हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को काबू कर लिया।
[ad_2]
Fatehabad News: झोटा चोरी करके बेचने ले जा रहे बाप-बेटे को लोगों ने पकड़ा, हुई हाथापाई