फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ चयनित युवा का मेडिकल करते हुए
फतेहाबाद। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप डी का परिणाम जारी करने के बाद चयनित युवाओं के मेडिकल की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई। रविवार को छुट्टी के दिन भी नागरिक अस्पताल में ओपीडी खुली रही। डॉक्टरों के बोर्ड ने ग्रुप डी में चयनित युवाओं के मेडिकल किए। रविवार को करीब 80 युवाओं ने मेडिकल करवाए। सोमवार को भी अस्पताल में मेडिकल प्रक्रिया जारी रहेगी।
शनिवार को भी अस्पताल में मेडिकल की प्रक्रिया जारी थी। चयनित टीजीटी मेडिकल करवाने के लिए पहुंच रहे थे। अब ग्रुप डी का परिणाम जारी होने के बाद मेडिकल को लेकर युवाओं की भीड़ बढ़ गई। हालांकि मेडिकल को लेकर एचएसएससी ने स्वास्थ्य विभाग को पहले ही अलर्ट कर दिया था। इसके चलते रविवार को ईएनटी डॉ. जयप्रकाश, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष टुटेजा, डॉ. गुंजन बंसल व अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहे। मेडिकल प्रक्रिया को लेकर अस्पताल में लैब और एक्सरे कक्ष भी खुले रहे। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों के नेत्रों भी जांच की गई।
सीएमओ कार्यालय जारी करेगा प्रमाण पत्र
मेडिकल नागरिक अस्पताल में होने के बाद दस्तावेज युवाओं को सिविल सर्जन कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उप सिविल सर्जन द्वारा दस्तावेज जांच के बाद सिविल सर्जन कार्यालय युवाओं को मेडिकल फिटनेस का प्रमाणपत्र जारी करेगा।
नागरिक अस्पताल में चयनित युवाओं के मेडिकल प्रक्रिया चल रही है। किसी भी युवा को परेशानी नहीं आने दी जा रही है। डॉक्टरों की टीम का पहले ही गठन कर दिया गया था।
– डॉ. बुधराम, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी
Fatehabad News: छुट्टी के दिन भी खुली ओपीडी व लैब, ग्रुप डी में चयनित युवाओं के हुए मेडिकल