गांव नन्हेड़ी खुर्द में स्थित तालाब की गंदगी दिखाते ग्रामीण।
कुलां। गांव नन्हेड़ी खुर्द में स्थित तालाब की कई वर्षों से सफाई और खोदाई कार्य न कराएं जाने से ग्रामीणों में रोष है। सफाई के अभाव में तालाब गंदगी से भर हुआ है और इसके चारों ओर झाड़ियां उगी हुई हैं। तालाब की सफाई व खोदाई न होने के चलते बारिश के दिनों में तालाब ओवरफ्लो हो जाते हैं और पानी गांव की गलियों में भर जाता है।
ऐसे में गंदगी से अटा ये तालाब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सफाई कार्य न होने से तालाब में पानी की क्षमता भी अपेक्षाकृत कम हो गई है। तालाब से पर्याप्त मात्रा में पानी का निकास नहीं हो रही है। लिहाजा इससे बारिश का पानी गलियों में भरा रहता है। गलियों में जमा गंदे पानी से संक्रामक बीमारी फैलने का डर भी बना हुआ है।
इसे लेकर ग्रामवासी सुभाष चंद्र, तरसेम सिंह, पूर्व पंच जगदेव सिंह, विनोद कुमार, आशीष ठाकुर, सुशील फौजी, शमशेर सिंह, राजीव कुमार, अजीत सिंह आदि ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से गांव के जोहड़ की सफाई नहीं हुई है। इससे उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों की माने तो उनके द्वारा कई बार संबंधित से तालाब की सफाई की मांग भी की गई है, सिवाए आश्वासन के धरातल पर कार्य नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने गंदगी से अटे पड़े इस तालाब की जल्द ही सफाई व खोदाई किए जाने की मांग की है।
तालाब में पानी निकासी हेतु जगह ही नहीं है। सफाई तो करवा देते, लेकिन जगह के अभाव में तालाब छोटा होने के कारण ओवरफ्लो की समस्या बरकरार रहेगी। तालाब में उगी झाड़ियों को जल्द ही कटवा दिया जाएगा।
-पप्पू राम, सरपंच गांव नन्हेड़ी
Fatehabad News: गांव नन्हेड़ी खुर्द में 15 सालों से नहीं हो रही तालाब की सफाई, ग्रामीण परेशान