टोहाना। शहर पुलिस ने एक दुकानदार को गांजा सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान हनुमान नगर निवासी विकास के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने 3 जनवरी को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस की टीम के अनुसार गश्त के दौरान आंबेडकर चौक के पास कन्फेक्शनरी की दुकान करने वाले इंदिरा कॉलोनी निवासी लखन को गिरफ्तार कर उसके पास से 240 ग्राम गांजा बरामद किया था। इस मामले में पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी एएसआई भूपेंद्र सिंह की टीम ने गांजा सप्लायर विकास को भी काबू कर लिया। संवाद
Fatehabad News: गांजा सप्लाई करने के आरोपी गिरफ्तार