in

Fatehabad News: करंट लगने से युवक की मौत, फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: करंट लगने से युवक की मौत, फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज HaryanaCircle.com Fatehabad News

[ad_1]

फतेहाबाद। शहर के अशोक नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बनी प्लास्टिक दाना फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा पहले फैक्टरी मालिक के खिलाफ कार्रवाई न करने से भड़के परिजनों व साथी मजदूरों ने शनिवार सुबह शहर थाना पहुंचकर हंगामा कर दिया।

Trending Videos

दस मिनट तक थाने में रुकने के बाद परिजन व मजदूर नागरिक अस्पताल पहुंच गए और यहां आकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक मजदूरों व परिजनों ने अस्पताल में हंगामा जारी रखा। बाद में डीएसपी जयपाल सिंह व क्षेत्र के पार्षदों द्वारा समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों के अनुसार अशोक नगर निवासी 34 वर्षीय सुखबीर सिंह क्षेत्र में ही बने औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक दाना फैक्टरी में मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह 11 बजे काम करते समय दाना बनाने का माल मशीन में फंस गया। उसे निकालने के लिए वह मशीन पर चढ़ा तो उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया।

अन्य साथी श्रमिकों ने इस बारे में फैक्टरी मालिक हिमांशु मदान को बताया। सूचना मिलते ही हिमांशु मौके पर पहुंचा और सुखबीर को अस्पताल लेकर आया। जहां पर चिकित्सकों जांच के सुखबीर को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाना था। उससे पहले ही परिजनाें ने शहर थाना में आकर हंगामा शुरू कर दिया।

मृतक का भाई बोला, इतनी बड़ी घटना हो गई, फैक्टरी मालिक ने बताया तक नहीं

मृतक सुखबीर के भाई मुकेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार को जब उसके भाई को करंट लगा तो फैक्टरी मालिक हिमांशु मदान ने उसे कोई सूचना नहीं दी। फैक्टरी में काम करने वाले अन्य मजदूरों से उसे पता चला कि उसके भाई के साथ यह घटना हो गई है। उसने आरोप लगाया कि मशीन में पहले भी कई बार करंट चुका और मजदूरों ने फैक्टरी मालिक को इसके बारे में बताया भी था। मगर फैक्टरी मालिक ने कभी भी उनकी बातों पर गंभीरता नहीं दिखाई। इस कारण उसके भाई की जान चली गई। मुकेश ने बताया कि जब उसके भाई की मौत हुई तो उसे यह बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है।

पुलिस पर भी लगाए आरोप

मृतक के भाई मुकेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में ढुलमुल कार्रवाई करते हुए इत्तफाकिया कार्रवाई के लिए बयान लिखवा लिए। दो घंटे तक नागरिक अस्पताल में चले हंगामे को शांत करवाने के लिए डीएसपी मुख्यालय जसपाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। इसके बाद परिजनों ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात रखी। फैक्टरी मालिक से मृतक की पत्नी को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये दिलवाने की भी मांग की। इसके बाद पुलिस ने मृतक सुखबीर की पत्नी सोनदेई के दोबारा बयान दर्ज किए। सोनदेई के बयान पर पुलिस ने महादेव ट्रेडिंग कंपनी के संचालक हिमांशु मदान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत फैक्टरी के काम में लापरवाही बरतने के मामले में केस दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंपा। उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक की पत्नी के बयान पर फैक्टरी संचालक पर लापरवाही का केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

– प्रहलाद राय, प्रभारी, शहर थाना फतेहाबाद

[ad_2]
Fatehabad News: करंट लगने से युवक की मौत, फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज

Fatehabad: दाना फैक्टरी में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने पहले थाने में फिर अस्पताल में किया हंगामा HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad: दाना फैक्टरी में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने पहले थाने में फिर अस्पताल में किया हंगामा HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, लोगों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड किया जाम HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, लोगों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड किया जाम HaryanaCircle.com Fatehabad News