in

Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज सार्वजनिक स्थानों पर मांगेंगे भीख Latest Haryana News

Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज सार्वजनिक स्थानों पर मांगेंगे भीख  Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Tue, 13 Aug 2024 12:14 AM IST


Trending Videos



फतेहाबाद। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को 18वें दिन भी जारी रही। सेवा नियम व नियमित कर्मचारी का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर कामकाज ठप कर हड़ताल पर रहे। सोमवार को नागरिक अस्पताल के बाहर अनशन पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। वहीं घोषणा की कि मंगलवार को आंदोलन को तेज करते हुए एनएचएम कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगकर रोष व्यक्त करेंगे।

Trending Videos

मुंडन करवाने वाले कर्मचारियों में कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, सूबे सिंह, सुशील कुमार व संदीप कुमार शामिल रहे। कर्मचारियों की हड़ताल से एंबुलेंस सेवाएं प्रभावित रहीं। इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप है। स्थायी नर्सिंग ऑफिसर को दोगुुनी ड्यूटी करनी पड़ रही है। जिले में सोमवार को करीब 85 फीसदी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। धरने पर पहुंचे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। एनएचएम सांझा मोर्चा का कहना है कि सरकार सर्विस बायलॉज के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें और उनकी मांगों पर जल्द विचार करे। ऐसा नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

कर्मचारी लौटना चाहते हैं काम पर : विपिन

एनएचएम सांझा मोर्चा के नेता एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि हड़ताल की वजह से मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक गांवों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हो गई है। एनएचएम कर्मचारी काम पर लौटना चाहते हैं परंतु अपनी मांगों को पूरा होने के बाद। सरकार कर्मचारियों से बातचीत कर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है, जिससे खफा कर्मचारी हड़ताल को लंबा करने पर मजबूर हैं।


Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज सार्वजनिक स्थानों पर मांगेंगे भीख

Jind News: सरकार को जगाने के लिए एनएचएम कर्मियों ने करवाया मुंडन  Latest Haryana News

Jind News: सरकार को जगाने के लिए एनएचएम कर्मियों ने करवाया मुंडन Latest Haryana News

गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस-भाजपा से 20 सालों का हिसाब लेंगे : अभय चौटाला  Latest Haryana News

गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस-भाजपा से 20 सालों का हिसाब लेंगे : अभय चौटाला Latest Haryana News