[ad_1]
पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
फतेहाबाद। पुलिस लाइन प्रांगण में वीरवार को जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास मंगलवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि रहे एडीसी राहुल मोदी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। डीएसपी संजय सिंह के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया गया। इससे पहले एडीसी ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने समा बांध दिया।
पीटी, डंबल और लेजियम शो होंगे आकर्षण का केंद्र
अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने पीटी, डंबल, लेजियम शो में भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में इन प्रस्तुतियों के साथ हरियाणवी संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी जगदीश काजला, डीईओ संगीता बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, केसी कंबोज सहित कई अधिकारी, स्कूल प्रभारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली दुर्गा महाविद्यालय में करेंगे ध्वजारोहण
टोहाना। श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान अजय जैन ने बताया कि श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक देवेंद्र सिंह बबली ध्वजारोहण करेंगे। रजनीश बांसल मूनक, विपिन गर्ग, नरेश बंसल चेयरमैन और दीप सिंह पुन्नी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। समारोह में श्रीदुर्गा कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल और श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
[ad_2]
Fatehabad News: अंतिम पूर्वाभ्यास में बांधा समा, कल ध्वजारोहण करेंगे बिजली मंत्री