in

Fatehabad: होटल मैनेजमेंट की छात्रा को एयरलाइस में नौकरी के नाम पर 1.70 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने किया केस दर्ज Haryana Circle News

Fatehabad: होटल मैनेजमेंट की छात्रा को एयरलाइस में नौकरी के नाम पर 1.70 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने किया केस दर्ज  Haryana Circle News

[ad_1]


साइबर थाना
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद में जनस्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारी की बेटी को एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लिए। अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए राशि ठगों ने बैंक खाते में डलवाई। कर्मचारी की बेटी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है। मामले को लेकर पब्लिक हेल्थ कर्मचारी गुरूनानकपुरा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

Trending Videos

मामले के मुताबिक पुलिस दी शिकायत में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात है। बेटी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है। जिसके मोबाइल नंबर पर 4 नवंबर को फोन आया कि चयन विस्तारा एयरलाइंस में हो गया है। सिक्योरिटी राशि को लेकर 15 हजार रुपये देने होंगे। बेटी ने 15 हजार रुपये माधवराम नाम के बैंक खाता में डाल दिए। 6 नवंबर को 20550 रुपये इंश्योरेंस के नाम पर मांगे गए। जो कि बैंक खाते में डाल दिए।

8 नवंबर को मेल आई कि आधा इंश्योरेंस हुआ है 20 हजार रुपये डालने होंगे, जो कि बेटी ने बैंक खाते में डाल दिए। 12 नवंबर को केबिन अप्रूव्ल के नाम पर 5490 रुपये मांगे गए। बेटी ने बैंक खाते में डाल दिए। इसके बाद 19 नवंबर को 30 हजार रुपये और डाले गए। 20 नवंबर को 8110 रुपये और डलवाए गए। 22 नवंबर को पांच हजार रुपये और 790 रुपये डलवाए गए। 27 नवंबर को 22643 रुपये और 22645 रुपये और डलवाए गए। लेकिन बाद में पता चला कि उसे नौकरी के नाम पर ठगी की गई है।

[ad_2]

VIDEO : भिवानी पहुंची पूर्व सीएम स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी पहुंची पूर्व सीएम स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में पड़ोसी लड़के से तंग आकर 17 वर्षीय किशोरी ने खुद को लगाई आग, झुलसी Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में पड़ोसी लड़के से तंग आकर 17 वर्षीय किशोरी ने खुद को लगाई आग, झुलसी Latest Haryana News