[ad_1]
फतेहाबाद सदर थाना
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के गांव करनोली में शादी समारोह में मंगेतर को डीजे पर नहीं नाचने दिया तो युवकों ने युवक को बुरी तरह से पीट दिया। युवक को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। घटना दो जनवरी की बताई जा रही है। मामले में सिरसा के संगर साधा निवासी प्राची के ब्यान पर पुलिस ने आरोपी गांव करनोली निवासी सोनू, मुकेश, बिल्लू, संगर साधा निवासी गोबिंद, सोनू व अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
[ad_2]